नैनीताल- विधायक संजीव आर्य के प्रयासों से कोटाबाग के ग्रामीणों की यह बड़ी मांग हुई पूरी
नैनीताल- विधायक संजीव आर्य ने कोटाबाग के पर्वतीय गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली एक मात्र सड़क कुजाखड़कपंगोट और सौडघुघुखान मोटर मार्ग जो मोटर मार्ग पर्यटन की दृष्टि से इस क्षेत्र की रीढ़ है जो जर्जर हालत में था स्थानीय जन प्रतिनिधि और जनता ने नैनीताल विधायक संजीव आर्य से इन मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग थी। इस मांग को देखते हुए विधायक संजीव आर्य ने राज्य योजना के अंतर्गत शासन से 2 करोड़ 16 लाख की धनराशि अवमुक्त करवाई है।
संजीव आर्य ने बताया कि उक्त मोटर मार्ग के सुधारीकरण से क्षेत्र में पर्यटन से जुड़े व्यवसायों और स्थानीय किसानों को जिनका मुख्य व्यवसाय सब्जी उत्पादन है उनको लाभ मिलेगा और कोटाबाग के पूरे पर्वतीय क्षेत्र बाघनी,सलवा, बांसी, सौड ,घुग्घू सिगड़ी ,महरोड़ा, पंगोट के साथ ही बेतालघाट के चूलिया बेडारी ,हरीनगर, खलाड आदि गांवो के किसानों को भी मिलेगा।
कोटाबाग से विधायक प्रतिनिधि कृपाल बिष्ट, ग्राम प्रधान मोहन सिंह अधिकारी, जिवंती आर्य, चेतना गंगोला बीडीसी सदस्य , प्रकाश नारायण सिंह, मनोज बिष्ट रमेश राम खुशाल सिंह आदि ने विधायक संजीव आर्य का आभार व्यक्त किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें