नैनीताल: रामगढ़ ,नथुवाखान ,मुक्तेश्वर सहित इन चयनित स्थलों पर बनेगें हेलीपैड

नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि 12 जून को मुख्य सचिव उत्तराखण्ड द्वारा लेटीबूंगा, शशबनी, मुक्तेश्वर इत्यादि क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान मुख्य सचिव द्वारा निर्देश दिये गये कि पर्यटन उद्योग को और अधिक बढ़ावा दिये जाने की सम्भावनाओं को देखते हुए हैलीकॉप्टर सुविधायें दिये जाने के लिए हैलीड्रोम/हैलीपैड बनाये जाने के निर्देश दिये गये।
उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देशों के क्रम में समिति का गठन किया गया है जिसमें उपजिलाधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, लोनिवि भवाली, भू-वैज्ञानिक, भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई, हल्द्वानी को नामित किया गया है।
जिनके द्वारा रामगढ़ नथुवाखान, मुक्तेश्वर, शशबनी, लेटीबूंगा, धानाचूली इत्यादि क्षेत्रों में हैलीड्रोम/हैलीपैड (भूमि की उपलब्धता के अनुसार) भूमि का चयन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय नैनीताल को उक्त
आख्या की रिर्पोट 05 दिवस के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित समिति को दिए।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मुख्य सचिव उत्तराखण्ड द्वारा भ्रमण के समय पाया गया कि वर्तमान में पर्यटकों की संख्या अत्यधिक हैं, जिसके सापेक्ष इस स्थलों में पार्किंग स्थल उपलब्ध नहीं है। जिसे देखते हुए मुख्य सचिव के द्वारा निर्देशित किया गया कि इन क्षेत्रों में पॉकेट्स पार्किंग, रोड वाईडनिंग करते हुए व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। जिससे कि पर्यटकों को और अधिक सुविधा दी जा सके एवं पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिल सके।
उन्होंने बताया है कि मुख्य सचिव के निर्देशों के क्रम में समिति का गठन किया गया है। जिसमें अधीक्षण अभियन्ता, लोनिवि नैनीताल द्वारा नामित अधिशासी/सहायक अभियन्ता, सम्बन्धित उपजिलाधिकारी एवं भू-वैज्ञानिक, भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई, हल्द्वानी को नामित किया गया है। जिनके द्वारा पदमपुरी-धानाचूनी, भटेलिया, लेटीबूंगा, शशबनी, मुक्तेश्वर, शीतला इत्यादि क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए इन स्थानों में पॉकेट्स पार्किंग चिन्हित करेगी तथा आवश्यकतानुसार रोड वाईडजिंग हेतु भी प्रस्ताव उपलब्ध करायेगी तथा जिन स्थानों पर रॉक कटिंग करते हुए पार्किंग बनायी जा सकती है, उसका भी प्रस्ताव जिलाधिकारी कार्यालय नैनीताल को 03 दिवस के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित समिति को दिये गये हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें