Nainital: घास लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला , इलाके में दहशत
Nainital News, Woman dies in leopard attack: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से दुखद घटना सामने आई है , यहां भीमताल रेंज अंतर्गत नाैकुचियाताल क्षेत्र में गुलदार ने महिला को अपना निवाला बना लिया , मौके पर पहुंची वन विभाग के टीम ने सर्च ऑपरेशन के बाद महिला का क्षत-विक्षत शव सड़क से करीब 100 मीटर दूर जंगल से बरामद किया है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम नौकुचियाताल ग्राम पंचायत सिलौटी में महिला मवेशियों के लिए चारा लेने गई थी कि इसी दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया और उसे घसीटकर जंगल की ओर ले गया। महिला की पहचान लीला देवी (50) पत्नी स्व. नरोत्तम आर्य के रूप में हुई है। बताया जा रहा है लीला देवी एक अन्य महिला के साथ जंगल में चारा लेने जा रही थी तभी अचानक गुलदार उन पर झपट पड़ा ,इस दौरान दूसरी महिला ने किसी तरह अपनी जान बचाई और भागकर घटना की जानकारी गांववालों को दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया और वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम घटनास्थल पर भेजी गई ,सर्च ऑपरेशन के बाद वन विभाग की टीम ने जंगल में अंदर महिला का शव बरामद कर लिया है।
घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने महिला को निवाला बनाने वाले गुलदार/ बाघ के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
बता दें कि इस इलाके में इससे पहले भी बाघ और गुलदार का आतंक रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक नौकुचियाताल , चनौती और सिलौटी में बाघ की चहलकदमी पूर्व में भी कई बार देखी गई है।
वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है गुलदार या बाघ किस जानवर ने हमला किया है ,पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा। प्रथमदृष्टया गुलदार माना जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की गई है कि फिलहाल जंगल में न जाएं। हमलावर को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम द्वारा पिंजरे लगाने की कार्रवाई की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें