नैनीताल: दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, दंपति की मौत
नैनीताल( तेज सिंह)। यहां नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा , बल्दियाखान के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई जिसमें कार सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार शुक्रवार को बल्दियाखान क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मृतकों को गहरी खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।
बताया जा रहा है नानकमत्ता उधम सिंह नगर निवासी इजहार खान (32) अपनी पत्नी नारीन खान के साथ घूमने के लिए नैनीताल आ रहे थे। दोनों का वाहन बलियाखान के समीप पहुंचा ही था कि अचानक वैन्यू कार संख्या यूके 06बीए/4993 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

कार के खाई में गिरते ही राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने मृतकों को निकाला। पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त नानकमत्ता निवासी पति पत्नी के रूप में हो चुकी है तथा घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें