Nainital: दर्दनाक हादसा ,नैनी झील में गिरा नौका चालक , मौत

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल से दुखद खबर सामने आई है यहां नैनीझील में गिरकर नौका चालक की दर्दनाक मौत हो गई घटना से मृतक के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है नाव में भरा बरसात का पानी निकालने के दौरान अचानक दौरा पड़ने से हादसा हुआ।
प्राप्त समाचार के मुताबिक शनिवार की दोपहर नाव से पानी निकाल रहा नौका चालक अचानक झील में गिर गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से नाविक को बाहर निकालकर बी.डी.पाण्डे अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है मृतक का नाम दीवान राम (35) वर्ष मूल निवासी लालकुआं है। जो नैनीताल में नौका चलाकर अपनी गुजर बसर करता था। मृतक बैंड स्टैंड के समीप के बोट स्टैंड से बरसात का पानी निकाल रहा था तभी अचानक वो पानी मे गिर गया। बताया जा रहा है उसे मिर्गी का दौरा पड़ा था आसपास कोई नहीं होने के कारण दीवान को तत्काल कोई राहत नहीं मिल सकी। जब तक दूर खड़े लोग समझते और दीवान के पास पहुंचते काफी देर हो गई थी। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा घटना की जांच शुरू कर दी है वहीं हादसे से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें