नैनीताल – पैर फिसलकर गहरी खाई में गिरा पर्यटक ,SDRF ने किया सकुशल रेस्क्यू video

Nainital News: सड़क किनारे टहलने के दौरान एक व्यक्ति अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने पर्यटक को सुरक्षित रेस्क्यू कर बचा लिया।
घटनाक्रम के मुताबिक आज पुलिस चौकी खैरना द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति खैरना छड़ा के पास खाई में गिर गया है जिसके रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम उपनिरीक्षक राजेश जोशी के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल रोप के माध्यम से लगभग 25 मीटर गहरी खाई में उतरकर घायल व्यक्ति तक पहुँच बनायी व कड़ी मशक्कत करते हुए रोप स्ट्रेचर द्वारा उक्त घायल व्यक्ति को खाई से बाहर निकालकर उसके अन्य साथियों के साथ उपचार हेतु भिजवा दिया गया।
उक्त वाहन (DL3C-CX- 8500) सवार व्यक्ति अल्मोड़ा से दिल्ली की ओर जा रहे थे। खैरना छड़ा के पास व्यक्ति वाहन सड़क किनारे लगाकर रोड के किनारे टहलने गया और पैर फिसलकर अनियंत्रित होने से खाई में गिर गया। उक्त पर्यटक की पहचान नितिन मार्टिन, निवासी- दिल्ली के रूप में हुई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें