नैनीताल- डीएम ने विधानसभा चुनाव के लिए नोडल अधिकारी किए तैनात
नैनीताल – जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सफलतापूर्वक एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पादित करने हेतु नोडल व प्रभारी अधिकारियों की तैनाती करते हुए दायित्व सौंपे। उन्होंने कहा कि नोडल व प्रभारी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का भली-भांति लगनशीलता से कार्य सम्पादित करना सुनिश्चित करेंगे।
श्री गर्ब्याल ने कहा कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन शीघ्र होने हैं इसलिए सभी रिर्टनिंग अधिकारी व पुलिस के अधिकारी अपने विधान सभा क्षेत्र के सभी बूथों का संयुक्त निरीक्षण कर वर्नेबल व क्रिटिकल बूथ की रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ में पानी, विद्युत, रेम्प, शौचालय आदि व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गर्ब्याल ने निर्देश दिये कि मतदान केन्द्रों व मतदेय स्थलों रूट चार्ट भी प्रस्तुत करें। उन्होंने आरटीओ को मतदान दिवस व टेªनिंग हेतु वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनपद को 90 सैक्टर एवं 32 जोन में बॉटा गया है। उन्होंने तुरन्त जोनल व सैक्टर की तैनाती करते हुए आगामी 11 शनिवार प्रशिक्षण देने के निर्देश उप जिला निर्वाचन अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि शीघ्र कन्ट्रोल रूम की स्थापित करें, साथ ही उसमें 24 घण्टे कार्मिकों की तैनाती करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन की घोषणा होते ही आर्दश आचार सहिंता प्रभावी हो जायेगी। सभी विभागाध्यक्ष आचार सहिंता लगते ही अपने अपने परिसम्पत्तियों से प्रचार सामग्री हटाना सुनिश्चित करंेगे।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रिदर्शनीय,मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, एसपी संचार गिरजा शंकर जोशी, एसपीसीटी डॉ जगदीश चन्द्र, संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीत जैन, सचिव विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, सीटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, रेखा कोहली, गौरव चटवाल, योगेश सिंह , राहुल शाह, मुख्य शिक्षा अधिकारी के0के0 गुप्ता, डीएसओ मनोज बर्मन, सहायक निदेशक बचत अखिलेश शुक्ला, सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त नोडल व प्रभारी अधिकारी मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें