नैनीताल – जिले में होली अवकाश को लेकर आया यह आदेश
डीएम नैनीताल ने जारी किया आदेश
Nainital News: नैनीताल जिले में 26 मार्च को होली मनाई जाएगी। जिसको लेकर जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने 26 मार्च यानी मंगलवार को स्थानीय अवकाश घोषित किया है इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि होली को लेकर लोगों में लगातार सस्पेंस जारी था, अब जिला प्रशासन नैनीताल ने 26 मार्च को होली की छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है, आज दोपहर 12 बजे के बाद डीएम नैनीताल वंदना सिंह का आदेश आया था।
डीएम ने स्थानीय अवकाशों में आंशिक संशोधन करते हुए अष्टमी के अवकाश को होली के अवकाश में संशोधन किया है। आपको बता दें कि जिले भर में लोगों को लगातार संशय की स्थिति बरकरार थी, हल्द्वानी शहर में कई जगहों पर आज होली मना ली गई, लेकिन अधिकांश जगहों पर कल यानी 26 मार्च को ही होली मनाई जाएगी।
आपको बता दें कि इस दौरान आदेश में साफ-साफ लिखा गया है कि बैंक कोषागार /उप कोषागार को छोड़कर सभी सरकारी संस्थान बंद रहेंगे।
जारी आदेश के मुताबिक कार्यालय आदेश संख्या 204/14-आर0ए0 / 2024 दिनांक 25.1.2024 के द्वारा मैनुएल आफ गवर्नमेण्ट आर्ड्स के पैरा-247 में दिये गये प्रतिबन्धों के साथ प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये कलैण्डर वर्ष 2024 हेतु जनपद नैनीताल के अन्तर्गत समस्त कार्यालयों / संस्थानों में (बैंक/कोषागार/उप कोषागार को छोड़कर) घोषित किये गये स्थानीय अवकाशों में आंशिक संशोधन करते हुये दिनांक 24 सितम्बर 2024 को अष्टमी श्राद्ध (अष्टका) हेतु घोषित किये गये अवकाश के स्थान पर दिनांक 26 मार्च 2024 (मंगलवार) को होली का स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है। शेष आदेश यथावत रहेगा।
उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें