Uttarakhand News : नैनीताल के जंगलों में लगी आग बुझाने में जुटे सेना के हेलीकॉप्टर

भीमताल झील से पानी भरकर नैनीताल के जंगलों में लगी आग पर डाल रहे
Nainital News : नैनीताल जिले के जंगलों में लगी आग बुझाने के लिए आज से सेना के एमआई —17 हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है। वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने आज से भीमताल झील से पानी भरकर जंगलों में पानी डालने का काम करना शुरू कर दिया है।
पहले यह हेलीकाप्टर उन जंगलों में पानी छिड़क रहे हैं जहां आग ज्यादा भयंकर रूप ले चुकी है।वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने शनिवार से भीमताल झील से पानी भरकर जंगलों में पानी डालने का काम करना शुरू कर दिया। शनिवार की सुबह वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने भीमताल झील से पानी भरकर नैनीताल के जंगलों में लगी आग पर डाला।

वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद ली गई है। मेलकानी के अनुसार हेलीकॉप्टर ने अभी तक पांच बार झील से पानी भरकर जंगलों में लगी आग पर डालना शुरू कर दिया है।
हेलीकाप्टर के साथ वन विभाग के कर्मचारी भी आग बुझाने में लगे हुए हैं। आग से भीमताल, पाइंस, रानीबाग, सातताल, बेतालघाट और रामगढ़ के जंगलों की वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा है।
जंगल में लगी आग अब रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई है। इसी वजह से इसे काबू करने के लिए सेना की मदद ली जा रही है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए झील में नौकायन पर रोक लगा दी गई है। नैनीताल डिविजन के वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी ने कहा कि मोरना रेंज के 40 कर्मी और दो फॉरेस्ट रेंजर आग बुझाने के काम पर लगा दिए गए हैं। डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि उनकी टीमें हर आग वाले स्थल में मौजूद हैं और उसे बुझाने में जुटे हैं। उन्होंने पाइंस और लाडियाकांटा के जंगल में 30 लोग लगाकर आग पर काबू पाया।
इसके साथ ही एरीज, बारहपत्थर, बल्दीयाखान आदि क्षेत्रों में आग बुझाकर बची हुई आग पर भी नियंत्रण किया जा रहा है। कहा कि अब ‘मौपिंग अप’ एक्सरसाइज चल रही है जिससे दोबारा लगने वाली आग और धुएं पर नजर रखकर नियंत्रण किया जा रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि अब जो काम एयरफोर्स और प्रशासन कर रहा है, उसमें वो सहयोग कर रहे हैं। सरकार ने उस क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए खुद हैलीकॉप्टर भिजवाया और ये मिशन शुरू हुआ। नैनीताल भवाली रोड पर पाइंस के जंगलों में आग लगने से पूरी सड़क पर धुआं छाया हुआ है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आग को काबू में करने के लिए लगातार कर रहे मॉनीटरिंग
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आग को काबू में करने के लिए लगातार मॉनीटरिंग भी कर रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्र में अधिकांश जंगलों में आग लगी हुई है मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रदेश में हो रही वनाग्नि की घटनाओं पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा। सेना से भी इस संबंध में सहायता ली जा रही है और हेलीकॉप्टर के माध्यम से आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है। आज हल्द्वानी में अधिकारियों के साथ भी वनाग्नि से संबंधित विषयों पर समीक्षा बैठक कर आज से निपटने के लिए समुचित प्रबंध किए जाएंगे श्री धामी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जाए इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं।।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें