नैनीताल: मुख्य विकास अधिकारी ने किया धारी विकासखंड का औचक निरीक्षण
नैनीताल। मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी द्वारा शुक्रवार को विकासखंड धारी का विस्तृत निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान नारायण दत्त भट्ट प्रभारी खंड विकास अधिकारी सहित विकास खंड के समस्त कार्मिक उपस्थित थे कार्यालय की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण करने पर पाया गया कि अपर सहायक अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग मुख्यालय पर उपस्थित नहीं थे.और ना ही उनके मुख्यालय से बाहर रहने की सूचना किसी को दी गई और ना ही भ्रमण पंजिका में इसका अंकन किया गया खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए कि अपर सहायक अभियंता का तत्काल स्पष्टीकरण प्राप्त कर (दो) दिन के अंदर अधोहस्ताक्षरी को अपनी आख्या सहित प्रस्तुत करेंगे।

इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकासखंड की समीक्षा करते हुए विभागीय अभिलेखों का भी अवलोकन किया गया निरीक्षण के दौरान मनरेगा में आपदा के तहत व्यक्तिगत लाभार्थियों एवं कृषि क्षेत्र की परिसंपत्तियों दीवारों मार्ग आदि के प्रस्ताव विधिवत ग्राम प्रधान एवं पंचायतों से प्रस्तावित करते हुए उसे नियमानुसार मनरेगा में योजनाएं क्रियान्वित करवाएं.इसके अतिरिक्त एनआरएलएम, विधायक निधि, क्षेत्र पंचायत निधि, 15 वा वित्त, राज्य वित्त एवं सांसद निधि योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी कार्यों को नियमानुसार एवं निर्धारित समय अंतर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
डॉ तिवारी द्वारा एन. आर. एल. एम. के तहत ब्लॉक मिशन प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि सीएलएफ एवं बी ओ समन्वय स्थापित करते हुए आलू की खेती एवं उस से उत्पादित होने वाले उत्पादों के संबंध में क्षेत्रीय लाभार्थी को जागरूकता प्रोत्साहित कराते हुए उनका क्रियान्वित उद्यान विभाग एवं कृषि विभाग से कराना सुनिश्चित करेंगे श्री तिवारी द्वारा विकासखंड मुख्यालय के जीर्ण शीर्ण भवन का नियमानुसार ध्वस्तीकरण कर एवं उसके स्थान पर नए भवन निर्माण के भी निर्देश देते हुए समय-समय पर अनुश्रवण करने की अपेक्षा की गई. निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र पंचायत के प्रमुख से भी वार्ता कर विकास कार्यों की समीक्षा भी की गई।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें