नैनीताल -अवैध खनन पर बड़ा एक्शन , रामनगर में स्टोन क्रशर सीज.. अवैध भंडारण पर करोड़ों का जुर्माना
खनन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने रामनगर में की ताबड़तोड़ छापेमारी
स्टोन क्रशर सहित कई अवैध खनन के भंडारण सीज , लाखों रुपए का जुर्माना
Nainital News – रामनगर तहसील अंतर्गत अवैध खनन, भण्डारण एवम परिवहन से संबंधित शिकायतें प्राप्त होने के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी रामनगर की अध्यक्षता में राजस्व विभाग एवम खनन विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में सक्कनपुर में स्थित मनसा स्टोन क्रशर बिना वैध अनुमति के संचालित होना पाया गया एवम निरीक्षण में उपखनिज भी अवैध रूप अधिक भंडारित होना पाया गया , संयुक्त टीम द्वारा स्टोन क्रशर कo मौके पर सीज करते हुए , स्टोन क्रशर के विरुद्ध 49 लाख के अर्थदंड की संस्तुति की गई ।
वहीं उदयपुरी चोपड़ा में 2 अवैध स्टॉक पाए गए उनके विरूद्ध भी 20 लाख के अर्थदंड की संस्तुति करते हुए सीज किया गया । जिन्हे मौके पर सीज कर दिए गया । ग्राम चिल्किया में बगीचे में अवैध रूप से भंडारण पाए जाने पर मो. यामीन के विरुद्ध 52 हजार, ग्राम जस्सागांजा में भारती सैनी की प्लॉट में अवैध रुप से आरबीएम भंडारण होने पर 3 लाख 40 हजार के अर्थदंड की संस्तुति उत्तराखंड खनिज नियमावली के अंतर्गत की गई और मौके पर भण्डारण सीज किया गया ।
पीरूमदारा स्टोन क्रशर, पापड़ी में भी अवैध भण्डारण होना पाया गया , उपरोक्त के विरुद्ध भी 1 करोड़ 15 लाख के अर्थदंड की संस्तुति की गई । टीम के द्वारा स्टोन क्रशरों के सीसीटीवी एवम निकासी द्वारा को जांच की गई। उपजिलाधिकारी, रामनगर द्वारा वैध प्रवेश निकासी द्वारों एवम सीसीटीवी की जांच हेतु पृथक से टीम भी गठित की गई है ।
खनन कार्यवाही की टीम में तहसीलदार रामनगर कुलदीप पांडे , खान निरीक्षक, अनिल मुयाल ,नायब तहसीलदार रामनगर, राजस्व विभाग के लेखपाल एवम खान विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें