नैनीताल: प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण का दिया संदेश

नैनीताल। अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर स्काउटिंग से जुड़े बाल स्काउट( कब स्काउट) प्रणव काण्डपाल के द्वारा प्लास्टिक के बैग तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से बचने एवं उसके रिसाइकल और रीयूज करने के बारे में संदेश देते हुए 29 सेकंड का वीडियो के माध्यम से अपना पैगाम जनसामान्य तक पहुंचाने का प्रयास किया है ।
यह वीडियो संदेश पर्यावरण को पहुंचने वाले नुकसान को कम करने के उद्देश्य से बनाया गया है, जिसके माध्यम से यह बताने का प्रयास किया गया है कि यदि पर्यावरण को बचाना है तो सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को कम से कम करना है तथा उसे पर्यावरण के सीधे संपर्क में आने से भी बचाना है ।
प्लास्टिक बैग का पुनः प्रयोग करने, घर में आने वाली पॉलिथीन को कुशन, मैट बनाने के लिए यूज करने का संदेश दिया है।
शिक्षक गौरीशंकर कांडपाल ने बताया कि, हम अपनी दैनिक आवश्यकताओं में सिंगल यूज प्लास्टिक बैग्स को कम से कम उपयोग में लाएं इस संकल्प के साथ हम न केवल अपने प्राकृतिक परिवेश को सुरक्षित रख सकते हैं बल्कि उसको प्रदूषित होने से भी बचा सकते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें