नैनीताल: 77वां गणतंत्र दिवस जिले में धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया
राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही जिले के विभिन्न स्थानों में प्रभात फेरी निकाली गई, देश के वीर बलिदानियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धाजलि अर्पित की गई।

Nainital News- 77 वां गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी जिले में धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रात: जिले के विभिन्न स्थानों में प्रभात फेरी निकाली गई व देशभक्ति नारे लगाने के साथ ही गीत गाए गए। इस अवसर पर देश के वीर बलिदानियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धाजलि अर्पित की गई।
सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों,संस्थानों आदि में प्रात: 9:30 पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, साथ ही संविधान के प्रति निष्ठा, एकता और अखंडता बनाए रखने की सपथ ली गई।
नैनीताल जिला मुख्यालय में कुमाऊँ कमिश्नरी में आयुक्त कुमाऊँ व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के संविधान ने हमें अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का बोध कराया है। अनुशासन, समयबद्धता, नागरिकों के प्रति सम्मान और नैतिक आचरण हमारी पहचान बने इस हेतु प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी संवेदनशीलता, पारदर्शिता और जवाबदेही व बेहतर आचरण के साथ कार्य करें।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने नैनीताल कलक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। साथ ही सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान के प्रति निष्ठा, एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान के प्रति निष्ठा, एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ भी दिलाई। को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान के प्रति निष्ठा, एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ भी दिलाई।
अपने संबोधन में जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि भारतीय लोकतंत्र, संविधानिक मूल्यों और नागरिक कर्तव्यों के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हमें अपने कर्तव्यों का सही निर्वहन कर प्रत्येक व्यक्ति के साथ समान व्यवहार करते हुए कार्यों का संपादन करें। उन्होंने कहा कि संविधान ने हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराया है, जिनका ईमानदारी से पालन करना प्रत्येक नागरिक और विशेष रूप से लोक सेवकों की जिम्मेदारी है।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ करें तथा संविधान की भावना के अनुरूप नैनीताल जिले की प्रगति में अपना सक्रिय योगदान दें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विवेक राय, शैलेन्द्र सिंह नेगी, उपजिलाधिकारी नवाजिश खालिक सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
नैनीताल पुलिस लाईन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजू नाथ टी सी द्वारा विकास भवन भीमताल में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार पाण्डे सहित विभिन्न शासकीय कार्यालयों में कार्यालयाध्यक्ष द्वारा व तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा मिष्ठान्न वितरित किया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर नैनीताल के मल्लीताल स्थित फ्लैट में एक भव्य पुलिस परेड एवं झांकी के साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुमाऊं आयुक्त व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा पुलिस परेड की सलामी ली व उसका निरीक्षण किया।
कुमाऊं आयुक्त ने उपस्थित जन समुदाय को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि हमें जिम्मेदार अभिभावक बनना चाहिए और गणतंत्र दिवस जैसे अवसरों पर अपने बच्चों को संविधान, उसके मूल्यों और अधिकारों के बारे में जानकारी देनी चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक और प्रोत्साहित करना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि स्वस्थ और फिट रहने का इससे बेहतर कोई मंत्र नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि कुमाऊँ में सरकारी विभागों द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।साथ ही उन्होंने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाएँ आम जनता तक प्रभावी रूप से पहुँचाई जानी चाहिए, ताकि उनका सही लाभ लोगों को मिल सके।
इस अवसर पर गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कहा कि जनपद नैनीताल की सांस्कृतिक विरासत समृद्ध रही है प्राकृतिक धरोहर और जागरूक नागरिकों की सहभागिता जनपद की सबसे बड़ी शक्ति है इस पावन अवसर पर लोकतांत्रिक मूल्यों राष्ट्रीय एकता, अखंडता और पर्यावरण के संरक्षण के प्रति हम संकल्प लें और अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करते हुए राष्ट्र की सेवा करें। उन्होंने पुलिस बल, सशस्त्र बलों को नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए जिस समर्पण भाव से कार्य किया जा रहा है उसके लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर एसएससी डॉ मंजूनाथ टीसी द्वारा सभी आगन्तुकों का स्वागत करते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह दिन उन अमर शहीदों और वीर बलिदानियों को याद करने तथा श्रद्धांजलि देने का दिन है। इस अवसर पर एसएसपी ने पुलिस विभाग द्वारा जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखे जाने हेतु किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों से अवगत कराया।
इस अवसर पर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कार्मिकों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों की ओर से विकास झांकी भी निकाली गई।
कार्यक्रम में विधायक नैनीताल सरिता आर्या ,मुख्य विकास अधिकारी अरविंद पाण्डे, अपर जिलाधिकारी विवेक राय, शैलेंद्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र, मनोज कत्याल, रेवाधर मठपाल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित अन्य उपस्थित रहे। पुलिस परेड का नेतृत्व पुलिस क्षेत्राधिकारी रविकांत सेमवाल द्वारा किया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद में विभिन्न विभागों के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


