उत्तराखंड – ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल करते दो मुन्ना भाई रंगेहाथ गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपित परीक्षार्थियों के खिलाफ नकल विरोधी कानून के तहत प्रतियोगी परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया है।
Dehradun News:
प्रतियोगी परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करते दो परीक्षार्थियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया है। भारतीय वन्य जीव संस्थान द्वारा आयोजित कराई जा रही एमटीएस (मल्टी टास्किंग स्टाफ) पद की परीक्षा के दौरान चेकिंग टीम ने दो परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा इसके बाद दोनों परीक्षार्थियों को कोतवाली पटेल नगर पुलिस को सौंप दिया गया पुलिस ने परीक्षार्थियों के खिलाफ नकल विरोधी कानून के तहत प्रतियोगी परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया है।
बता दें रविवार को राजा राममोहन राय पब्लिक स्कूल पटेल नगर में भारतीय वन्य जीव संस्थान द्वारा आयोजित कराई जा रही एमटीएस पद की परीक्षा के दौरान भारतीय वन्यजीव संस्थान की चेकिंग टीम द्वारा दो परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा परीक्षा प्रबंधन ने दोनों परीक्षार्थियों मोहित मौर्य निवासी जींद हरियाणा और नवराज निवासी जींद हरियाणा को कोतवाली पटेल नगर पुलिस के सुपुर्द किया।
दोनों परीक्षार्थियों के खिलाफ कोतवाली पटेल नगर में नकल विरोधी कानून के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिसमें पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए उत्तराखंड राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है । परीक्षाओं के दौरान अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें