नैनीताल- झील में गिरने से नगर पालिका कर्मचारी की मौत
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल से शुक्रवार की सुबह दुखद हादसे की खबर सामने आई है यहां एक पालिका कर्मी नैनी झील में गिर गया ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने पालिका कर्मी को झील से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह तड़के पालिकाकर्मी राजेश (54) निवासी सूखाताल मल्लीताल नैनी झील के किनारे बैठा हुआ था कि अचानक अनियंत्रित होकर झील में गिर गया , झील में गिरता देख आसपास के लोगों व नाव चालकों ने उसे झील से बाहर निकाला और मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है तथा पोस्टमार्टम हेतु कारवाई की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें