Uttarakhand Rojgar Mela: रोजगार मेले में 3400 से अधिक पदों पर होगी भर्ती , देखें डिटेल
रोजगार मेले में 25 से अधिक नामी कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है जिसमें लगभग 3400 रिक्तियों के सापेक्ष बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन लिखित/साक्षात्कार परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें समस्त शैक्षिक अर्हता 10वी, 12वी, आई0टी0आई0 डिप्लोमा, स्नातक, परास्नातक, बी०टैक आदि योग्यताधारी अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
Uttarakhand employment fair 2025 ,Almora News: युवा बेरोजगारों के लिए अच्छी की खबर है युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन में बड़ी कंपनियां भाग ले रही हैं
– क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अल्मोड़ा विक्रम ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, (मॉडल कैरियर सेन्टर) अल्मोड़ा द्वारा 08 नवंबर , 2025 (शनिवार) को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोडा में एकदिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। मेले में 25 से अधिक नामी कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है जिसमें लगभग 3400 रिक्तियों के सापेक्ष बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन लिखित/साक्षात्कार परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें समस्त शैक्षिक अर्हता 10वी, 12वी, आई0टी0आई0 डिप्लोमा, स्नातक, परास्नातक, बी०टैक आदि योग्यताधारी अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा, आवश्यक कार्य अनुभव, एवं आवास, कैन्टीन, यातायात एवं अन्य सुविधा देय होगी, उम्र न्यूनतम 18 से अधिकतम 40 वर्ष तथा वेतनमान अलग-अलग पदों हेतु 10000-50000 रु० तक निर्धारित है। कार्यस्थल रुद्रपुर, दिल्ली, पंतनगर, नोएडा, गुरुग्राम, एवं अल्मोड़ा है।
उन्होंने बताया कि रोजगार मेले हेतु अभ्यर्थी अपना पंजीकरण www.ncs.gov.in पर अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें। रोजगार मेले की अधिक जानकारी हेतु फोन नम्बर 05962-298040 पर सम्पर्क कर सकते है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



