हल्द्वानी- दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकाला
- पुलिस ने पति ,सास-ससुर समेत अन्य पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू
- 2 करोड़ की नगदी और फ्लैट की मांग का आरोप
हल्द्वानी। यहां काठगोदाम थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है मामले में पुलिस ने पति, सास, ससुर, मामा और मामी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि ससुरालियों ने महिला को दहेज में 2 करोड़ रुपये की नगदी और एक फ्लैट की मांग की है विरोध करने पर महिला को घर से निकाल दिया।
पुलिस के अनुसार काठगोदाम कृष्णाकुंज हरिपुर कर्नल निवासी महिला की शादी 25 फरवरी 2016 में नोयडा जिला गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश निवासी अभिषेक भंडारी के साथ हुई।
आरोप है कि शादी के समय मायके वालों ने दहेज में ऑडी कार समेत जेवरात व अन्य सामान दिया था लेकिन ससुराली इससे नाखुश थे शादी के कुछ समय बाद ही उसका दहेज के लिए उत्पीड़न होने लग गया। इसके बाद दहेज में 2 करोड़ और एक फ्लैट देने की मांग करने लग गए। जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसे घर से बाहर निकाल दिया गया पूरे मामले में काठगोदाम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें