हरिद्वार – जेल से दो कैदी फरार होने मामले में बड़ा एक्शन , प्रभारी अधीक्षक कारापाल सहित 6 सस्पेंड
Haridwar News: हरिद्वार के जिला कारागार रोशनाबाद से दो कैदियों के फरार होने मामले में जेल प्रशासन ने बड़ा एक्शन लेते हुए जेल के प्रभारी अधीक्षक कारापाल सहित 6 कार्मिकों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
निलंबित किए गए कार्मिकों में प्रभारी अधीक्षक कारापाल प्यारे लाल आर्य, कुवंर पाल सिंह, प्रेमशंकर यादव, विजय पाल सिंह, ओमपाल सिंह और नीलेश कुमार शामिल हैं। उप महानिरीक्षक कारागार को घटना की विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया गया है। जांच के दौरान यदि कोई और तथ्य सामने आते हैं, तो उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, कैदी पंकज निवासी रुड़की और राजकुमार निवासी गोंडा उत्तर प्रदेश रोशनाबाद जेल में बंद थे। पंकज हत्या के मामले में आजीवन कारावास काट रहा था तो राजकुमार अपहरण के मामले में विचाराधीन कैदी है। बताया जा रहा है की रामलीला जेल में चल रही थी। साथ ही कुछ निर्माण भी कराया अंदर चल रहा है। जिसको लेकर एक सीढी लगी हुई थी।
इसी बीच मौके का फायदा उठाकर दोनों कैदी फरार हो गए। ऐसे में जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो थे है। फिलहाल जेल प्रशासन से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन नहीं हो सका। उधर पुलिस अधिकारियों का कहना कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें