Uttarakhand Crime: लाइब्रेरी में पढ़ने गई युवती से छेड़छाड़ की वारदात
पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत खटीमा कोतवाली पुलिस ने युवती के साथ छेड़छाड़ मामले में 2 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दोनों आरोपित सगे भाई हैं।
पूरे मामले के अनुसार खटीमा के वार्ड संख्या 18 निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी पुत्री नेशनल लाइब्रेरी खटीमा में अध्यनरत है।
14 अगस्त की देर शाम उसकी पुत्री के साथ उसी लाईब्रेरी में अध्यनरत मो. जुनैद ने उसकी पुत्री का बदनियती से हाथ पकड़ लिया और छेड़खानी एवं अभद्र व्यवहार किया। इसके उपरान्त इस घटना से घबराई उनकी पुत्री ने दो दिन लगातार 15 व 16 अगस्त को लाइब्रेरी में दूसरी जगह बैठकर अध्ययन किया एवं सहम जाने से उक्त घटना का घर में भी जिक्र नहीं किया।
वहीं 17 अगस्त के दिन जब उसकी पुत्री लाइब्रेरी में थी उस वक्त अचानक मो. जुनैद वहां आया और उसकी पुत्री के साथ छेड़खानी करते हुए अभद्र व्यवहार करने लगा। जिसका पुत्री ने विरोध किया तो युवक ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि घटना की जानकारी किसी को दी तो जान से मार दूंगा। उक्त दोनों दिनों की घटनायें लाइब्रेरी के सीसीटीवी में दर्ज है। जिसकी वीडियो क्लिप मो. जुनैद ने लाइब्रेरी से निकाली तथा मो. जुनैद व उसके भाई बिलाल ने अपने मोबाइल से उक्त वीडियो को वायरल कर दिया।
पुलिस ने उक्त मामले में मो. जुनैद और बिलाल के खिलाफ धारा 354, 504, 506 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें