Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में शाम 5 बजे तक हुआ इतने प्रतिशत मतदान , देखें अपडेट
देहरादून। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा गया वहीं शाम 5:00 बजे तक राज्य में कुल औसत 53.56 प्रतिशत मतदान हो चुका है जबकि अभी भी कई मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लाइन लगी हुई हैं।
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर सुबह से मतदाताओं में उत्साह देखा गया । दोपहर 1:00 तक 37% से अधिक जबकि 3:00 तक 45% से अधिक मतदान हो चुका था। प्रदेश में आज पांच लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान को लेकर सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू हो गई। लोकतंत्र के चुनावी महापर्व को लेकर एक तरफ जहां युवाओं में उत्साह नजर आ रहा है, वहीं, बुजुर्ग मतदाता भी तमाम दिक्कतों के बावजूद पूरे उत्साह के साथ मतदान करने पहुंचे रहे हैं।
इस बार राज्य में 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं से घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया गया था। बावजूद इसके कई बुजुर्ग मतदाताओं ने घर से मतदान के लिए मना कर दिया। जिसके बाद कई दिव्यांग और बुजुर्ग मतदान केंद्रों पर अपनों के साथ पहुंचे तो पहाड़ों में बुजुर्गों को डोली के माध्यम से भी मतदान केंद्र तक पहुंचाया गया।
मतदान प्रतिशत शाम 05:00 बजे तक:-
राज्य का कुल औसत – 53.56
नैनीताल- 59.36
हरिद्वार – 59.01
अल्मोड़ा – 44.43
टिहरी – 51.01
गढ़वाल – 48.79
साल 2019 का औसत – 58.01
Uttarakhand Lok Sabha Election 2024
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें