Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: सीएम धामी ने परिवार के साथ खटीमा में किया मतदान

सभी मतदाताओं से देश के उज्जवल भविष्य निर्माण में मतदान की अपील
Udham Singh Nagar News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। धामी आम मतदाताओं की तरह लाइन में खड़े रहे और अपनी बारी आने पर वोटिंग की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मतदान दिवस की सुबह अपने गृह क्षेत्र खटीमा के नगरा तराई स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 100 में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री धामी ने परिवार सहित अपनी कुलदेवी के मंदिर में पहुंचकर आशीर्वाद लिया।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री नगर तराई आदर्श प्राथमिक विद्यालय स्थित बूथ नंबर 100 पर पहुंचे जहां उन्होंने अपनी धर्मपत्नी एवं माता जी के साथ आमजन के साथ लाइन में लगकर अपनी बारी आने का इंतजार किया और मतदान किया।
वोटिंग के बाद दिया संदेश
मतदान के बाद धामी ने कहा खटीमा स्थित नगरा तराई मतदान केंद्र पर वोट डाल कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। आप भी सुदृढ़ और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए बड़ी संख्या में मतदान करें। विशेषकर पहली बार वोट डाल रहे युवा साथियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर देश के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में अपना योगदान दें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें