उत्तराखंड – हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
Chamoli News: विश्व प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण लोकपाल मंदिर के कपाट आज शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं। कपाट दोपहर डेढ़ बजे शुभ मुहूर्त में बंद किए गए। इस पावन अवसर के साक्षी बनने के लिए करीब दो हजार से ज्यादा तीर्थयात्री हेमकुंड पहुंचे।
इस दौरान श्रद्धालुओं ने जो बोले सो निहाल के जयकारे लगाए। इस साल हेमकुंड साहिब में 176015 तीर्थयात्रियों ने मत्था टेका।
बर्फबारी के बाद मौसम हुआ सुहावना
चमोली जनपद में मंगलवार को ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी के बाद आज बुधवार को सुबह से चटक धूप खिली हुई है। हेमकुंड साहिब के साथ ही बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में भी मौसम सुहावना हो गया है। वहीं, ठंड भी बढ़ने लगी है।
लक्ष्मण लोकपाल मंदिर के कपाट भी हुए बंद
हेमकुंड के साथ ही आज लक्ष्मण लोकपाल मंदिर के कपाट भी शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। बता दें कि सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के पास ही हिंदुओं की आस्था का प्रतीक लक्ष्मण लोकपाल मंदिर स्थित है। जो कि विश्व का सबसे ऊंचाई पर स्थित लक्ष्मण मंदिर है। लक्ष्मण लोकपाल मंदिर समुद्र तल से 15225 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। Hemkund Sahib Yatra , Chamoli News
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें