Lalkuan: सेंचुरी में साप्ताहिक चिकित्सा परामर्श शिविर का शुभारंभ
हर सप्ताह निःशुल्क परामर्श देंगे स्पेशलिस्ट डॉक्टर
लालकुआं। सेंचुरी पल्प एंड पेपर की डिस्पेंसरी में साप्ताहिक चिकित्सा परामर्श शिविर का शुभारंभ मिल के सीईओ अजय गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उनके साथ महेंद्र हरित और एसके वाजपेई भी मौजूद रहे। इस अवसर सीईओ श्री गुप्ता ने कहा कि सेंचुरी द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को निरंतर बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे लोगों को सही समय पर अच्छा उपचार मिल सके।
इस दौरान सेंचुरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील मधवार ने बताया कि सेंचुरी पेपर मिल की डिस्पेंसरी में आज साप्ताहिक चिकित्सा परामर्श शिविर का शुभारंभ किया गया है उन्होंने बताया अब हर सप्ताह एक स्पेशलिटी के स्पेशलिस्ट या सुपर स्पेशलिस्ट यहां निशुल्क चिकित्सा परामर्श देंगे। साप्ताहिक ओपीडी की शुरुआत में शुक्रवार को कृष्णा हॉस्पिटल रूद्रपुर की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रूबी ने 62 महिलाओं की जांच कर उपचार किया।
डॉक्टर सीमा मधवार ने बताया कि परिवार के किसी भी सदस्य को महावारी के समय पेट में दर्द होना अनियमित महामारी होना ,ब्लीडिंग बहुत ज्यादा होना ,लिकोरिया , वेजीनाइटिस ,डिप्रैशन, एंग्जायटी प्रीमेचुरल सिंड्रोम ,महामारी ना होना, छाती में गांठ , संतान हीनता ,पोस्ट मीनोपॉज़ल आदि की समस्या होने पर मरीजों की जांच अवश्य कराएं।
शिविर को सफल बनाने में देवेंद्र शर्मा ,दीपक कटारा ,राकेश ,कमल ,शाहनवाज , रमेश जोशी , गणेश जोशी , डॉ पारस ,प्रशांत तिवारी ,नितिन अग्रवाल, बसंत ,राजेंद्र सिंह आदि का सहयोग रहा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें