हरिद्वार -काली मंदिर के पास भूस्खलन , कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित
Haridwar News- काली मंदिर के पास सोमवार को एक बार फिर भूस्खलन हो गया। पहाड़ी से अचानक मलबा गिरने से रेलवे ट्रैक बाधित हो गया और रेल यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया। हरिद्वार, देहरादून और ऋषिकेश जाने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया।
ट्रैक पर भारी मात्रा में मलबा और पत्थर जमा हो जाने से ट्रेनों की आवाजाही रोकनी पड़ी। रेलवे प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया है। ट्रैक से मलबा हटाने के लिए जेसीबी और अन्य मशीनरी लगाई गई है। अधिकारी हालात का जायजा ले रहे हैं। घटना के बाद यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुरक्षा कारणों से आसपास के क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है।
मनसा देवी पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा हरिद्वार के काली मंदिर के पास अचानक ढह गया, जिससे भीमगोड़ा रेलवे ट्रैक पर मलबा गिर गया और देहरादून–हरिद्वार रेल मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया । क्षतिग्रस्त लोहे के सुरक्षा जाल ने इस तेज़ गिरावट को रोकने में नाकाम रहे, जिससे ट्रेन संचालन ठप हो गया और यात्रियों में अफरा-तफरी पैदा हो गई ।
प्रशासन को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर राहत व इंजीनियरिंग टीमें मलबा हटाने तथा ट्रैक की स्थिति का आकलन करने पहुंचीं। इससे पहले भी इसी स्थान पर एक और भूस्खलन हुआ था, जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ था ।
मरम्मत व मलबा हटाने के काम अभी जारी हैं।
बता दें कि यह घटना इसी पहाड़ी क्षेत्र में पिछले महीने (अगस्त 2025) हुई एक लैंडस्लाइड की पुनरावृत्ति है। पिछली बार भी बड़े मलबे ने रेलवे और सड़क मार्गों को बंद कर दिया था, और उस समय कई रेल सेवाएं बाधित हुई थीं ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



