Lalkuan News: रेलवे का सामान चोरी करने वाले दो गिरफ्तार
लोहे के 18 पेंड्रोल क्लिप बरामद
हल्द्वानी । रेलवे सुरक्षा बल लालकुआं की टीम ने रेलवे लाइनों से लोहे के सामान चोरी करने वाले गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों व्यक्ति रेलवे के सुनसान स्थानों से रेल संपत्ति को चोरी करते थे और फिर कबाड़ियों को बेच देते थे। दोनों अभियुक्त के पास से रेलवे लाइन में लगने वाली 18 पेंड्रोल क्लिप भी बरामद हुई है। दोनों चोरों को लालकुआं काशीपुर रेल खंड रेलवे ट्रैक से रेलवे का सामान चोरी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लालकुआं रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक रणवीर सिंह सहित रेलवे पुलिस की टीम आपराधिक गतिविधि निगरानी में रेलवे स्टेशन पर थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि लालकुआं काशीपुर रेलखंड स्थित रेलवे ट्रैक से कुछ चोर रेलवे की संपत्ति चोरी कर रहे हैं। इस सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। जनपद ऊधमसिंह नगर थाना गदरपुर वार्ड नम्बर चार निवासी विक्की चंद्रा पुत्र मोहन लाल चंद्रा तथा ग्राम रामजियावानपुर थाना गदरपुर वार्ड नम्बर तीन निवासी गुड्डू पुत्र रहमत को गिरफ्तार कर लिया।
रेलवे पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से चोरी किए गए लोहे के 18 पेंड्रोल क्लिप बरामद किए हैं। आरोपियों ने पूछताछ में रेलवे का माल चोरी करने का अपराध स्वीकार किया है। रेलवे पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें रेलवे कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। वहीं कार्रवाई टीम में मुख्य रूप से रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक रणवीर सिंह, कांस्टेबल गोपाल भंडारी, गोविन्द सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें