हल्द्वानी -जिले में आज सात स्थानों पर हुई वनाग्नि घटनाएं, ऐसे पाया काबू
हल्द्वानी। वन संरक्षक डॉ विनय भार्गव ने बताया कि जनपद में शुक्रवार को सात स्थानों पर वनाग्नि की घटनायें हुई, वन विभाग एवं जिला प्रशासन की टीमों द्वारा वनाग्नि को नियंत्रित किया।
डा0 भार्गव ने बताया कि गौलारेंज रौखड रेशमबाग में प्रातः 10ः30 बजे आग की सूचना मिलने पर रेंज स्तर के कर्मचारी की टीम वनाग्नि नियंत्रण एवं फायर बिग्रेड को भेजा गया 11ः20 बजे आग पर नियंत्रण कर लिया गया। उन्होंने कहा वनाग्नि से 1.50 हे0 सतही घास व झाडियां जली। उन्होंने बताया कि डाण्डा रेंज गौनियार में 8ः30 बजे वनाग्नि की सूचना मिलने पर 28 कार्मिकों को स्थल पर भेजा गया कार्मिकों द्वारा अपराह्न 3 बजे वनाग्नि पर नियंत्रण कर लिया गया। मनोरा वन क्षेत्र खुर्पाताल में प्रातः 5ः30 बजे वनाग्नि की सूचना मिलने पर विभागीय कार्मिकों के साथ ही ग्रामीणों के सहयोग पर अग्नि नियंत्रण की कार्यवाही की गई।
ओखलढूंगा बडौन वन क्षेत्र में प्रातः 9ः30 बजे वनाग्नि की सूचना मिलने पर अपराह्ल 2ः30 बजे फायर वाचरों एवं ग्रामीणों के सहयोग से अग्नि की नियंत्रण की कार्यवाही की गई। उन्हांने बताया कि रामगढ सोनगांव में प्रातः 10ः30 वनाग्नि की सूचना मिलने पर फायर वाचरों, वन दरोगा एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से 1 बजे आग पर नियंत्रण पा लिया। मुक्तेश्वर धानाचुली में प्रातः 10 बजे आग की सूचना मिलने पर फायर वाचरों एव ग्रामीणों के सहयोग से आग पर 12ः25 बजे काबू पा लिया, वनाग्नि से 0.20 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें