Lalkuan News: सिडकुल ड्यूटी में जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
घटना से गांव में शोक की लहर ,परिवार में मचा कोहराम
लालकुआं (नैनीताल )। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत बिंदुखत्ता गांव से दुखद खबर सामने आई है। बिंदुखत्ता निवासी सिडकुल में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत से गांव में शोक की लहर व्याप्त है, वहीं परिवार में कोहराम मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां बिंदुखत्ता के पुराना खत्ता निवासी राजेश पांडे उम्र 43 वर्ष सिडकुल की एक कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत राजेश पांडे अन्य दिनों की भांति गत दिवस भी ड्यूटी के लिए सिडकुल को जा रहे थे, जैसे ही वह टाटा फैक्ट्री के सामने पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज गति की कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसके चलते वह सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए, जिन्हें गंभीरावस्था में हल्द्वानी के अस्पताल में ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया, उक्त घटना से जहां क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई वहीं परिवार में कोहराम मच गया, राजेश पांडे की एक पुत्री और एक छोटा पुत्र है, पूरा परिवार उन्ही पर आश्रित था।
राजेश की मौत पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेन्द्र खनवाल ,पूर्व विधायक नवीन दुम्का, कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा समेत क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। राजेश का कल ही जन्मदिन था, परिवार ने छुट्टी के पश्चात जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया था, परंतु कुदरत को यह मंजूर नहीं हुआ तथा जन्मदिन के दिन ही राजेश ने अंतिम सांस ली।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें