लालकुआं-विधायक दुम्का ने किया सात गांवों में पेयजल योजना का शुभारंभ
हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता:दुम्का
लालकुआं(नैनीताल)। क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल योजना के तहत बरेली रोड के 7 गांवो में बिछाई गई पेयजल योजनाओं का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक दुम्का ने कहा कि विधानसभा के हर घर तक शुद्ध जल पहुंचाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा सरकार द्वारा जल जीवन मिशन योजना राज्य मे वृहद रूप से चलाई जा सही है इस अभियान मे लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की सात योजनाओं का आज लोकार्पण किया गया जिसमें खटीक फार्म धोलाखेड़ा में 48 लाख ,हरिपुर शिवदत्त हैड़ागज्जर के लिए 48 लाख, भान सिंह नवाड के लिए 12 लाख ,खड़कपुर में 14 लाख, हिम्मतपुर चौंम्वाल में 16 लाख, दीना हल्दूचौड में 17.53 लाख, दुर्गा भगवानपुर में 07 लाख रुपए की योजना इनमें शामिल है।

पहले चरण में हो रही इन योजनाओं में अब तक पूरी विधानसभा में 107 योजनाओं को शामिल किया गया है जबकि दूसरे चरण की योजनाओं में ओवरहेड टैंक नलकूप तथा अन्य कार्य होने हैं ।
श्री दुम्का ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में ट्यूबवेल एवं ओवरहेड टैंक इस योजना में शामिल है जिस पर भी जल्द कार्य प्रारंभ किया जाएगा, श्री दुम्का ने कहा कि इसके बाद गौलापार एवं चोरगलिया में भी इन योजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा हर नल हर घर तक पहुंचे इसके लिए राज्य सरकार ने एक रुपये मात्र में पेयजल कनेक्शन देने का प्रावधान किया है जबकि 25 रुपए इस कनेक्शन की बंधक राशि निर्धारित की गई है।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी, ज्येष्ठ प्रमुख लाखन नेगी, कनिष्ठ प्रमुख श्रीकांत पांडेय , ग्राम प्रधान केशव पंत, दुर्गेश क्षेत्र पंचायत सदस्य रिंकू पाठक, वरिष्ठ भाजपा नेता इंदर बिष्ट , पूर्वी मंडल महामंत्री हरीश भट्ट , राजु फुलारा, मोहन दुर्गापाल ,कमल तिवारी , लक्की दुम्का के अलावा उत्तराखंड जल संस्थान के अधिशासी अभियंता नंदकिशोर, सहायक अभियंता दीपचंद्र बेलवाल, अवर अभियंता संतोष दुर्गापाल समेत तमाम जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें