Lalkuan: तमंचा कारतूस अवैध कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
:उधम सिंह नगर से इमली घाट के रास्ते अवैध कच्ची शराब की खेप लेकर आ रहा था बिंदुखत्ता
रिपोर्ट-हरीश भटृ
लालकुआं(नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान में पुलिस को एक और सफलता मिली, टीम ने एक बारह बोर के तमंचे मय कारतूस 74 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ तस्कर को दबोचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इमली घाट जंगल के रास्ते उधम सिंह नगर से अवैध कच्ची शराब की खेप लाई जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाल सुधीर कुमार एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश सागर के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया।
बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी संजय बृजवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने देर रात इमली घाट के पास घेराबंदी कर एक शराब तस्कर को दबोचा पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम परमजीत सिंह उर्फ पम्मा पुत्र बलवंत सिंह निवासी धौराडाम किच्छा जिला उधम सिंह नगर बताया तथा तलाशी के दौरान आरोपी के पास एक 12 बोर का तमंचा कारतूस के अलावा 74 पाउच अवैध कच्ची शराब के बरामद हुए पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध 60 आबकारी एवं 25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी , पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है ।
टीम में बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी संजय बृजवाल ,कांस्टेबल तरुण मेहता ,सुरेंद्र सिंह ,आनंदपुरी शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें