लालकुआं- कांग्रेस ने किया मातृशक्ति का अपमान , जनता सिखाएगी सबक: संध्या डालाकोटी
निर्दलीय संध्या डालाकोटी ने कराया नामांकन , कहा कांग्रेस ने किया उत्तराखंड की मातृशक्ति का अपमान
लालकुआं। कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय मैदान में उतरी पूर्व ब्लाक प्रमुख व महिला नेत्री संध्या डालाकोटी ने कहा कि वह महिलाओं के सम्मान को लेकर विधानसभा चुनाव लालकुआं सीट से लड़ेंगी, और जीतेंगी।
उन्होंने कांग्रेस पर महिला को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह पिछले लंबे समय से कांग्रेस पार्टी की निस्वार्थ सेवा कर रही हैं जिसे देखते हुए पार्टी ने उन्हें टिकट दिया और उसके बाद अचानक उनका टिकट काट दिया जिससे उनके साथ पूरे विधानसभा क्षेत्र की सम्मानित जनता और उत्तराखंड की मातृशक्ति का घोर अपमान हुआ है जिसका बदला लेने एवं मातृशक्ति के सम्मान के लिए के लिए वह मैदान में उतरीं है।

उन्होंने राष्ट्रीय महामंत्री प्रियंका गांधी द्वारा दिए गए नारे कि लड़की हूं लड़ सकती हूं नारे को पूरी तरह खोखला बताया। उन्होंने कहा कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की जनता आने वाली 14 फरवरी को कांग्रेस को सबक सिखाये। संध्या डालाकोटी के समर्थकों ने नामांकन दाखिल करने के दौरान तहसील प्रांगण से पहले मुख्य मार्ग में संध्या डालाकोटी के समर्थन में एवं कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा हरीश रावत गो बैक के नारे लगाए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें