उत्तराखंड – जानलेवा बना अंगीठी का धुआं , भाभी और नन्द की मौत से परिवार में कोहराम

एक साथ दो मौत से गांव में मातम का माहौल

Nainital News: सर्दियों के मौसम में ठंड से राहत के लिए लोग अंगीठी का सहारा लेते हैं । बंद कमरे में अंगीठी का धुआं जानलेवा साबित हो जाता है और मौत का कारण बनता है। ऐसी ही एक दुखद घटना नैनीताल जिले के भीमताल ब्लाक से सामने आई है यहां कमरे में अंगीठी जलाने से भाभी और ननद की दर्दनाक मौत हो गई है इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक भीमताल के ओखलकांडा के डालकन्या में रात में बन्द कमरे में अंगीठी जलाने से भाभी और नंद की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है डालकन्या के पनखाल तोक में बुधवार की रात शंकर राम आर्या के पुत्र गिरीश आर्या की 26 वर्षीय पत्नी बिश्नी देवी और 14 वर्षीय बेटी ममता रात को अलग कमरे में सोने गए थे ठंड से बचने के के लिए उन्होंने कमरे अंगीठी में आग जला रखी थी जिसमें खिड़की नहीं थी कमरा बन्द होने के कारण धुंआ कमरे से बाहर पास नहीं हुआ ।
प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक पिछली रात उनके घर में जागर थी अगले दिन का कामकाज कर रात 8 बजे बिश्नी देवी और ममता कमरे में सोने चले गए वही बिश्नी देवी की 1 वर्षीय बेटी है बताया जा रहा की बिश्नी देवी की 1 वर्षीय बेटी उस दिन अपने दादा शंकर राम आर्या के पास सोयी थी, बुधवार करीब रात 10 बजे बच्ची को भूख़ लगी तो वह रोने लगी और उसके दादा उसे दूध पिलाने अपनी बहू बिश्नी देवी के कमरे में गये दरवाज़ा खटखटाने के बाद अंदर से कोई ज़बाब न मिलने पर उन्होंने जैसे तैसे दरवाजा खोला और जब अंदर देखा तो बन्द कमरे में अंगीठी में आग जल रही थी और बहू बिश्नी देवी और बेटी ममता का धुंए से दम घुट चुका था। उनकी मौत हो चुकी थी। इधर घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं गांव में मातम का माहौल है।
रखें सावधानी
अंगीठी में इस्तेमाल होने वाले कोयले या लकड़ी के जलने से कॉर्बन मोनोऑक्साइड के अलावा कई जहरीली गैसें निकलती हैं, जो जानलेवा साबित होता है। अंगीठी ही नहीं, इस तरह का खतरा रूम हीटर से भी हो सकता है। घर में वेंटिलेशन हो तभी अलाव, हीटर या ब्लोअर चलाएं अलाव जलाकर उसके पास न सोएं।
नैनीताल न्यूज , Nainital News
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें