खटीमा: वनखंडी महादेव मंदिर में 10 दिवसीय शिवरात्रि मेले का CM धामी ने किया शुभारंभ
खटीमा। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर चकरपुर में स्थित पौराणिक बनखंडी महादेव मंदिर में भी शिवरात्रि के दिन 10 दिवसीय मेले का मंगलवार को शुभारंभ हुआ।
सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चकरपुर के बनखंडी महादेव मंदिर पहुंचकर जहां मेले का फीता काट मेले का शुभारंभ किया। वहीं इस अवसर पर सीएम धामी ने बनखंडी महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर भोले शंकर से प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। वही खटीमा के चकरपुर शिव मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि शिवरात्रि के इस पर्व के अवसर पर वह देश प्रदेश वासियों को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हैं वही भोलेनाथ से प्रार्थना करते हैं कि सभी के जीवन में भोलेनाथ सुख समृद्धि वैभव प्रदान करें।

चकरपुर के घने जंगलों से लगे चकरपुर क्षेत्र में स्थित पांडव कालीन वन खंडी महादेव मंदिर के बारे के धार्मिक किदवंती है की शिवरात्रि को रोहणी नक्षत्र के दिन वनखंडी महादेव मंदिर का शिव लिंग सात रंग बदलता है। हर वर्ष शिवरात्रि को लगने वाले विशाल शिवरात्रि मेले में उत्तराखंड व यूपी के दुरस्त क्षेत्रों के अलावा पड़ोसी देश नेपाल के सेकडो श्रद्धालु शिवरात्रि के मेले के दौरान चकरपुर वन खंडी मंदिर पहुंच भोले नाथ के दर्शन कर अपनी कामनाओं को भोलेनाथ से प्राप्त करते है।
मेले के उद्घाटन के अवसर पर मंदिर कमेटी अध्यक्ष गोपाल सिंह बिष्ट, हरीश ढोंढियाल, सुधीर वर्मा, हिमांशु बिष्ट, किशन सिंह कुक्कू, कमान सिंह, जीवन पोखरिया, राकेश बिष्ट ,दीपक बिष्ट,पंकज मेहता ,नवीन बोरा ,वरुण अग्रवाल, देवेंद्र चंद, किशोर सिंह पानू, गंभीर सिंह धामी, रेनू भंडारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें