Kedarnath Dham : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग , सभी यात्री सुरक्षित video
बाबा केदारनाथ की कृपा और पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ से आज की बड़ी खबर सुबह सुबह केदारनाथ दर्शन के लिए आ रहें श्रद्धांलुओं के हेलीकाप्टर की हुई इमरजेंसी लेंडिंग, पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए बुगयाल में उतारा हेलीकाप्टर सभी यात्री सुरक्षित क्रिस्टल एविएशन का बताया जा रहा है हेलीकॉप्टर।
उत्तराखंड में आज बाबा केदारनाथ की कृपा से बड़ा हादसा टल गया। केदारनाथ धाम में हेलिकॉप्टर पायलट की सूझबूझ से यह हादसा होने से बचा। केदारनाथ धाम में यात्रियों से भरे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है।
जानकारी मिली है कि केदारनाथ में क्रिस्टल का हेलीकॉप्टर खराब हो गया। हेलीकॉप्टर यात्रियों को लेकर केदारनाथ आ रहा था। सभी यात्री सुरक्षित हैं। तकनीकी खराबी आने के कारण पायलट ने हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंंग करवाई। हेलिकॉप्टर का रूडल खराब हो गया। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग कराई। हेलीकॉप्टर के सुरक्षित लैंड के बाद तीर्थ यात्रियों ने राहत की सांस ली।
हेलीपैड से लगभग 100 मीटर पहले हेली की आपातकालीन लैंडिंग के संबंध में। केदारनाथ जी.
पायलट सहित 06 यात्रियों को लेकर सिरसी हेलीपैड से श्री केदारनाथ धाम आ रहे केस्ट्रेल एविएशन कंपनी के हेली को कुछ तकनीकी समस्या के कारण लगभग 0705 बजे श्री केदारनाथ धाम के हेलीपैड से लगभग 100 मीटर पहले आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। पायलट श्री कल्पेश के अनुसार सभी यात्री सुरक्षित हैं l.जानकारी के लिए पी.एस.ई.
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, रूद्रप्रयाग
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें