केदारनाथ धाम: देवदूत बने SDRF के जवान , तबीयत बिगड़ने पर ऐसे बचाई तीर्थयात्री की जान , Video
Rudraprayag News: उत्तराखंड एसडीआरएफ के जवान एक बार फिर से देवदूत साबित हुए हैं। एसडीआरएफ ने एक तीर्थयात्री की ऑक्सीजन लेवल गिरने के बाद मदद की और उनकी जान बचाई।
मंगलवार को श्रीकेदारनाथ में तैनात SDRF को सूचना मिली कि एक श्रद्धालु के अस्वस्थ होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ उनका स्वास्थ्य और अधिक गंभीर होने के कारण तत्काल हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। जिस हेतु उन्हें तत्काल हेलीपैड पहुँचाया जाना अत्यंत आवश्यक है।
उक्त सूचना पर HC शैलेंद्र सिंह के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।
अस्पताल से उक्त व्यक्ति आकाश सिंह पुत्र शंकर सिंह, निवासी- प्रयागराज, उत्तरप्रदेश को, जिनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो रहा था को 02 ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ स्ट्रैचर के माध्यम से SDRF टीम द्वारा नीचे लाया गया। रास्ते में आते हुए ऑक्सीजन का एक पोर्टेबल सिलिंडर पूरी तरह खत्म गया। दूसरे की भी जल्द ही खत्म होने की स्थिति को देखते हुए SDRF रेस्क्यू टीम के जवान आरक्षी हिमांशु नेगी द्वारा सूझ-बूझ और तत्परता दिखाते हुए भागकर 400 मीटर की दूरी से ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर पुनः हेली के टेकऑफ करने से पूर्व ही भागते हुए अस्वस्थ श्रद्धालु को उपलब्ध कराया गया।
SDRF के आरक्षी हिमांशु नेगी द्वारा मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर अस्वस्थ व्यक्ति को ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराया गया जिससे उनके अनमोल जीवन की रक्षा हो पाई। रेस्क्यू टीम में शैलेंद्र सिंह , हिमांशू नेगी ,आरक्षी रोहित कांडपाल ,जगदीश बिष्ट ,वीरेंद्र सिंह , सूरज प्रकाश आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें