Kainchi Mela: कैंची धाम में कल लगेगा भव्य मेला, उमड़ने लगे श्रद्धालु.. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम Video

डीआईजी और एसएसपी ने लिया जायजा
चप्पे-चप्पे पर नैनीताल पुलिस तैनात
नैनीताल। 15 जून को कैंची धाम स्थापना दिवस पर होने वाले मेले की भव्य तैयारियां की गई है।
शुक्रवार प्रातः से ही कैंची धाम में दर्शन हेतु श्रद्धालुओं का आवागमन हो रहा है। जनपद नैनीताल पुलिस लगातार ट्रैफिक को सुचारू रूप से चला रही है एवं श्रद्धालु की सुरक्षा एवं सेवा में मुस्तैदी के साथ ड्यूटी में तैनात है।
श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अस्थाई और स्थाई पार्किंग बनाई गई है। इस बार यह उम्मीद जताई जा रही है कि मेले में 4 से 5 लाख से अधिक श्रद्धालु कैंची धाम पहुंच सकते हैं
कैंची धाम स्थापना दिवस पर सीएम धामी ने दी शुभकामनाएं
उत्तराखंड के प्रसिद्ध कैंचीधाम का 15 जून को स्थापना दिवस मनाया जाता है। बाबा नीम करोरी के अनन्य भक्त इस अवसर पर बड़ी संख्या में देश विदेश से कैंचीधाम आते हैं। जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा के सभी भक्तों को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा इस बार सभी धार्मिक स्थलों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं। इसलिए हमारे लिए चुनौतियां भी हैं। वहीं बाबा नीम करोरी के लाखों भक्त 15 जून को वहां पर आते हैं। उनको किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए सरकार की ओर से हर सम्भव मदद की जाएगी। नैनीताल जिला प्रशासन को पहले ही सभी व्यवस्थाएं व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए हैं।
सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भारी फोर्स तैनात
नैनीताल जिला प्रशासन को कैंची धाम में 14 और 15 जून को पांच लाख लोगों की आने की उम्मीद है। इसे देखते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए कैंची धाम से हल्द्वानी-नैनीताल तक भारी फोर्स और अधिकारी तैनात किए गए हैं। डीआईजी ने 1200 से अधिक पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को ड्यूटी में लगाया है। कुमाऊं के अलावा पीएचक्यू से भी फोर्स मांगा गया था। जो जिले में पहुंच गया है। ये पुलिस कर्मी 14 जून सुबह 11 बजे से 15 जून रात 11:30 बजे तक ड्यूटी में तैनात रहेंगे। दो दिन भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से बंद रहेगा। डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत और एसएसपी प्रहलाद मीणा ने कैंची धाम की व्यवस्थाओ को जांचा.
डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि भारी वाहनों का आवागमन शुक्रवार से ही बंद कर दिया जाएगा। जो भी वाहन अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर की ओर आएंगे और जाएंगे, वह रामगढ़ मार्ग का इस्तेमाल करेंगे। डायवर्जन और सुरक्षा के लिए कुल 1200 से अधिक अधिकारी व पुलिस कर्मियों को लगाया गया। इसके लिए कुमाऊं के साथ पुलिस हेड क्वाटर से भी मदद मांगी गई है।

दिनांक 14 एवं 15 जून 2024 को कैचीधाम हेतु डायवर्जन –
1- अल्मोडा से हल्द्वानी को आने वाला समस्त ट्रैफिक क्वारब से शीतला रामगढ़ होते हुए हल्द्वानी को जायेगा।
2- हल्द्वानी से अल्मोडा, पिथौरागढ़ आदि को जाने वाला ट्रैफिक खुटानी से रामगढ़ की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
3- बेतालघाट, रानीखेत, खैरना से हल्द्वानी को आने वाला ट्रैफिक क़्वारब होते हुए बाया रामगढ़ से खुटानी को आयेगा।
4- भवाली से दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, काशीपुर, बाजपुर आदि स्थानों को जाने वाला ट्रैफिक बैंड न01 से रूसी 2 व रुसी-1 होते हुए कालादूँगी को जायेगा।
5- रामनगर कालाढूंगी से कैंचीधाम को जाने वाला ट्रैफिक रुसी-1 व रूसी-2 से बैण्ड न0-1 होते हुए मस्जिद तिराहा भवाली तक जायेगा।
सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः बन्द रहेगा।
नैनीताल शहर के लिए यातायात प्लान –
1- भवाली से नैनीताल को आने वाला ट्रैफिक बैण्ड न0-1 से रुसी-2 होते हुए नैनीताल को आयेगा।
2- नैनीताल से दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, काशीपुर, बाजपुर आदि स्थानों को जाने वाला ट्रैफिक रुसी -1 होते हुए वाया कालाढूंगी से अपने गन्तब्य को जायेगा।
3- कालादूँगी से नैनीताल को आने वाला सारा ट्रैफिक रुसी-1 से रुसी-2 होते हुए नैनीताल को आयेगा।
4- रुसी-1 पार्किंग स्थल नारायण नगर से समन्वय बनायेगा कोई भी ट्रैफिक नारायणनगर पार्किंग से आगे नहीं आयेगा।
इससे आगे को शटल सेवा के माध्यम से ही शहर में आयेगा।
01- बैण्ड न0-1 व नैनीताल से आने वाले ट्रैफिक हेतु पार्किंग
● मस्जिद तिराहा से नैनी बेण्ड बाईपास रोड पर एक तरफ
● सैनिटोरियम से रातिघाट रोड पर एक तरफ
●मस्जिद तिराहा से नैनीताल रोड पर एक तरफ
02- भीमताल से आने वाले ट्रैफिक हेतु –
● रामलीला ग्राउण्ड भवाली
● नैनी बैण्ड से मस्जिद तिराहा रोड पर एक तरफ
● विकास भवन भीमताल ग्राउण्ड
● ग्राफ़िक एरा ग्राउण्ड भीमताल
● थाने के पास मत्स्य विभाग पार्किंग
03- दो पहिया (Two Wheelers) वाहन पार्किग –
● भारत माता पार्किगं भवाली
● ग्राउण्ड फ्लोर परिवहन पार्किंग भवाली
● सनिटोरियम पार्किंग भवाली
● पैट्रोल पम्प पार्किंग भवाली
● आंचल मिल्क डैरी पार्किंग भवाली
04- शटल सेवा-
● भीमताल से कैचीधाम (सभी पार्किंग स्थलों से
● मस्जिद तिराहा से कैचीधाम (सभी पार्किंग स्थलों से)
● खैरना से कैचीधाम तक
डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया, नैनीताल जिले से 2 एडिशनल एसपी, 3 सीओ, 8 इंस्पेक्टर, 46 सब इंस्पेक्टर, 16 महिला सब इंस्पेक्टर, 343 कांस्टेबल, 50 महिला कांस्टेबल और 12 यातायात पुलिस के लोग होंगे। जबकि कुमाऊं रेंज से तीन सीओ, 12 इंस्पेक्टर, 72 सब इंस्पेक्टर, 300 कांस्टेबल, 100 महिला कांस्टेबल और 26 यातायात पुलिस के लोग होंगे। इसके अलावा पीएचक्यू ने दो एडिशनल एसपी, दो सीओ, दो कंपनी और एक प्लाटून पीएसी को मुस्तैद किया गया है। डीआईजी ने बताया कि शुक्रवार से ही भारी वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी जायेगी। सिर्फ आवश्यक सेवाओं के वाहनों को आने-जाने की अनुमति होगी। कहा कि पुलिस कर्मी 14 जून सुबह 11 बजे से अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट में तैनात होंगे और 15 जून रात 11:30 बजे तक वह अपने ड्यूटी प्वाइंट में ड्यूटी देंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें