Kainchi Dham: नीम करौली बाबा के जयकारों से गूंजा कैंची धाम , स्थापना दिवस पर उमड़ा आस्था का सैलाब Video

नैनीताल। कैंची धाम के 60वें स्थापना दिवस के अवसर पर बाबा नीब करोरी महराज के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है। सुबह से ही मंदिर में भक्तों की कतार लगी हुई है।
सुबह पांच बजे से मंदिर में भक्तों की कतार लगी हुई है। बाबा के जयकारों के साथ कैंची धाम गूंज उठा। कैंची धाम में सुबह 5 बजे पूजा अर्चना के बाद बाबा नीम करौली महाराज को भोग लगाने के बाद कैंची मंदिर के द्वार खोलने के साथ श्रद्धालुओं को मालपुओं का प्रसाद बांटना शुरू किया गया। शुक्रवार शाम ही यहां हजारों श्रद्धालु पहुंच चुके है। आज फिर हर वर्ष की भांति लाखों भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है। सुबह 5.30 बजे से ही कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज को भोग लगाने के बाद मालपुए का प्रसाद बंटना शुरू हो गया है। मंदिर समिति के प्रबंधक प्रदीप साह ने बताया कि इस बार दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। साथ ही अभी तक 20 हजार से अधिक लोग प्रसाद लेकर लौट चुके हैं।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा स्वयं व्यवस्थाओं को संभाल रहे हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि बाबा जी के दर्शन कतारबद्ध तरीके से हो। ड्यूटी में लगाये गए पुलिस बल व्यवस्था बनाए हुए हैं यातायात सुचारू चल रहा है। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है, जिससे भक्तजन बिना किसी बाधा के बाबा जी के दर्शन कर सकें। भक्तों में भारी उत्साह दिख रहा है। भक्तजनों की सुविधा हेतु लगातार अनाउंसमेंट कराकर व्यवस्था बनाए रखने हेतु आग्रह किया जा रहा है।
Kainchi Dham Mela 2024
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें