जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता , पुलवामा में जैश के तीन आंतकी ढेर
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली। मुठभेड़ में तीन आंतकी किए ढ़ेर। सेना के जवानों ने पुलवामा जिले के चांदगाम इलाके में तीन आतंकियों को मार गिराया है। तीनों आंतकी जैश-ए मुहम्मद के थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुबह तड़के दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें तीन आतंकी मारे गए और ये सभी जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हैं मारे गए आतंकियों में पाकिस्तानी नागरिक है।
आईजी विजय कुमार ने बताया कि पुलवामा के चांदगाम में मुठभेड़ के दौरान जैश के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है इनमें से एक पाकिस्तान का नागरिक था। खुफिया जानकारी मिली थी कि पुलवामा के चांदगाम इलाके में आतंकवादी छिपे हैं इसके बाद आधी रात को ऑपरेशन शुरू किया गया सुरक्षा बलों ने आतंकियों के संदिग्ध ठिकाने को घेर लिया और आतंकियों को बाहर आने को कहा, लेकिन आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी जबाबी कार्रवाई में तीन आंतकी मारे गए। बता दें कि नव वर्ष में अब तक पांच दिन में सुरक्षा बलों द्वारा 8 आंतकी ढेर किए जा चुके है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें