Uttarakhand : मां- बेटे की हत्या कर नहर में फेंके शव, पुलिसकर्मी समेत तीन गिरफ्तार

20 लाख रुपए के लिए खाकी पर लगा दिया दाग , बेटे हत्याकांड का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

Haridwar News : हरिद्वार पुलिस को 14 फरवरी को झबरेड़ा थाना क्षेत्र के एक नाले से एक 16 वर्षीय किशोर का शव बरामद हुआ था, पुलिस ने अब इस मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है, पुलिस के अनुसार 16 वर्षीय किशोर और उसकी दृष्टि दिव्यांग मां की एक पुलिसकर्मी ने हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद किशोर के शव को नाले में फेंक दिया गया जबकि उसकी दिव्यांग मां का शव नहर में फेंका गया, पुलिस ने इस मामले में अब मां के शव की तलाश शुरू कर दी है।
किशोर का शव बरामद होने के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की, पुलिस जांच में पता चला कि किशोर एक दिव्यांग मां ममता, निवासी कांठ मुरादाबाद का पुत्र है। अपनी जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या के मामले में रोशनाबाद पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल छुन्ना सिंह, निवासी राठा, पोस्ट मसूदपुर, थाना अछला, जिला औरैया, उत्तर प्रदेश को शामिल पाया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उसने बताया कि ममता ने अपने हिस्से की खेती और घर को बेच दिया था। इससे मिले कुल 20 लाख रुपये के लालच में आकर उसने हत्या की साजिश रची।इसमें उसके साथ उसके दोस्त भी शामिल थे, जिनमें दो सह अभियुक्त विनोद काला, निवासी सराय, थाना क्षेत्र ज्वालापुर, हरिद्वार और सहजाद, निवासी अकबरपुर झोझा, जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दरअसल नाले में जिस किशोर की लाश मिली थी, उसके कमीज पर लगे टेलर के नाम और उसकी जेब में एक प्रॉपर्टी डीलर का विजिटिंग कार्ड मिला था, इसके बाद पुलिस ने टेलर और प्रॉपर्टी डीलर से पूछताछ की, पूछताछ में पता चला कि मृतक की मां दिसंबर महीने में अपने मकान को बेचकर उसकी 20 लाख रुपए की रजिस्ट्री करवा कर हरिद्वार चली गई थी। नए मकान मालिक से मिले एक नंबर के आधार पर जब पूछताछ की गई तो पुलिस आरोपी पुलिसकर्मी तक पहुंची, इसके बाद जब पुलिसकर्मी से पूछताछ की गई तो उसने सारा सच उगल दिया।
बताया गया कि पुलिसकर्मी ने महिला को अपने साथ रखने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया था।
एसएसपी के अनुसार रुपये हड़पने के लिए छुन्ना सिंह ने महिला को साथ रखने का वादा किया। विश्वास करते हुए ममता ने कांठ में संपत्ति बेचकर रोशनाबाद में जमीन खरीदी। बचे पैसे से छुन्ना सिंह को ऑल्टो कार भी खरीदकर दी। इसके बाद जब महिला ने रोशनाबाद की जमीन बेचकर झबरेड़ा में शिफ्ट होने का प्लान बनाया तो इसी बीच हेड कांस्टेबल छुन्ना सिंह ने हत्या की साजिश रच दी। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसने ऑल्टो कार में अपने दोस्तों के साथ मिलकर मां और बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। बेटे की लाश को उसने नाले में फेंका और मां को नहर में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ऑल्टो कार और आरोपियों में बंटे दस लाख रुपये भी बरामद किए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें