उत्तराखंड- पांच फीट बर्फ के बीच केदारनाथ में आईटीबीपी के जवानों ने फहराया तिरंगा ,Video

रुद्रप्रयाग। गणतंत्र दिवस के अवसर पर केदारनाथ धाम परिसर में आईटीबीपी के जवानों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर 11 हजार 700 फीट की ऊंचाई पर स्थित 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम परिसर में आईटीबीपी के जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया यहां करीब पांच फीट बर्फ के बीच केदारनाथ की सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी के जवानों ने पुलिस और मंदिर समिति के कर्मचारियों के साथ तिरंगा फहराया इस दौरान केदारनाथ धाम परिसर भारत माता की जय से गुंजायमान हो गया।
बता दें कि इन दिनों केदारनाथ धाम में बर्फ की सफेद चादर बिछी है अभी धाम में आईटीबीपी और पुलिस के जवान मौजूद हैं इसके अलावा मंदिर समिति एवं कुछ साधु संत भी केदारनाथ में हैं।
देशभर में आज गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है देश की सीमा पर सुरक्षा में आईटीबीपी के जवान भी तैनात हैं जहां 74 वा गणतंत्र दिवस आईटीबीपी के जवानों ने धूमधाम से मनाया वहीं 11 हजार 700 सौ फीट पर आईटीबीपी के जवान तैनात है, बाबा केदारनाथ के सुरक्षा में तैनात आइटीबीपी जवानों ने झंडारोहण किया
74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाबा केदारनाथ के परिसर में बाबा के मंदिर की सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी के हिमवीरों ने तिरंगा फहराकर देश की आन बान शान की रक्षा की सौगन्ध ली, बाबा केदारनाथ के परिसर में लगभग 4 से 5 फीट तक बर्फ जमी है। जबकि केदारनाथ का तापमान माइनस 8 से 10 डिग्री के नीचे है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें