चंपावत: स्वच्छ और सुरक्षित खाद्य आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु खाद्य सुरक्षा विभाग का सघन निरीक्षण अभियान जारी

Champawat News- जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशानुसार जनपद में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सघन निरीक्षण अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी द्वारा लोहाघाट क्षेत्र के विभिन्न रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकानों एवं जनरल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सभी प्रतिष्ठानों के स्वामियों को निर्देशित किया कि वे अपने प्रतिष्ठान का खाद्य लाइसेंस या पंजीकरण अनिवार्य रूप से बनवाएं तथा उसे दुकान में स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करें, ताकि उपभोक्ताओं को उसकी जानकारी सुगमता से प्राप्त हो सके।
उन्होंने बताया कि यह अभियान उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण, सुरक्षित और स्वच्छ खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे नियमानुसार संचालन करें और खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, भंडारण तथा स्वच्छता मानकों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित प्रतिष्ठानों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह निरीक्षण अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें