हल्द्वानी- उपचार के दौरान कैदी की मौत

हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा निवासी एनडीपीएस एक्ट में बंदी फैजल की सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह नैनीताल कारागार में बंद था। स्वास्थ्य खराब होने पर सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पुलिस के मुताबिक 40 वर्षीय फैजल नैनीताल जेल में एनडीपीएस के मामले में कई साल से बंद था।
कैदी फैशल नशे का आदी था, जो कि बीमार हो गया था, जिसे बीते दिन पहले नैनीताल की बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टरों ने सुशीला तिवारी हॉस्पिटल को रेफर कर दिया था। आज इलाज के दौरान फैजल की मौत हो गई है।
नैनीताल जेल के अधीक्षक संजीव ह्यांकी ने बताया कि कैदी फैशल की उम्र 40 साल है जो कि बनभूलपुरा क्षेत्र में रहता था। वह एनडीपीएस के मामले में हल्द्वानी जेल में बंद था। बाद में नैनीताल जेल लाया गया था। आज हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई है, फैशल के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है और जेल प्रशासन नियमानुसार कार्रवाई कर रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें