Uttarakhand News : उत्तराखंड हाईकोर्ट ने किए जजों के बंपर तबादले, जानिए किसको कहां मिली तैनाती
उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर हुए न्यायाधीशों के स्थानांतरण
नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सिविल, जिला जज, अपर जिला जज स्तर के न्यायिक अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं।
उधम सिंह नगर के जिला जज प्रेम सिंह खिमाल को देहरादून के जिला जज की जिम्मेदारी दी गयी है। न्यायिक अधिकारी अरविन्द कुमार को शासन में अपर सचिव (न्याय) बनाया गया है। प्रेम सिंह खिमाल शासन में न्याय-विधि महकमे में अपर सचिव और सचिव का ओहदा संभाल चुके हैं।उनकी जगह हरिद्वार के जिला जज सिकंद कुमार त्यागी को उधम सिंह नगर भेजा गया है। हरिद्वार में प्रशांत जोशी को भेजा गया है। वह Food Safety Appellate tribunal में Presiding Officer थे। चम्पावत की जिला जज कहकशां खान को हाईकोर्ट नैनीताल में (Registrar-Vigilance) Post कर दिया गया है। चमोली के जिला जज अनुज कुमार संघल को चम्पावत में कहकशां की जगह भेजा है। उनका निलंबन ख़त्म कर दिया गया है। काशीपुर के एडीजी रितेश कुमार श्रीवास्तव को उधमसिंह नगर में ही ADJ (First) बना दिया गया है
जज फैमली कोर्ट हरिद्वार मनीश मिश्रा को प्रथम एडिशनल जिला एवं सेशन जज देहरादून, प्रथम एडिशनल जिला एवं सेशन जज देहरादून मनोज गर्ब्याल को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ज्यूडीशियल, प्रथम एडिश्नल जिला एवं सेशन जज काशीपुर विनोद कुमार को एडिशनल जिला एवं सेशन जज कर्णप्रयाग बनाया गया है।
अनिता गुंज्याल सिविल जज सीनियर डिविजन कोटद्वार का स्थानांतरण कर उन्हें चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ऊधमसिंह नगर बनाया गया है। लक्ष्मण सिंह चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट देहरादून को चीफ ज्यूडिशियल पौड़ी गढ़वाल, धीरेंद्र भट्ट एडिशनल फैमली जज देहरादून को एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, संदीप कुमार ज्वाइंट डायरेक्टर उत्तराखंड ज्यूडिशियल एंड लीगल एकेडमी भवाली को सिविल जज सीनियर डिविजन हरिद्वार, मौहम्मद यूसूफ चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ऊधमसिंह नगर को ज्वाइंट डायरेक्टर उत्तराखंड ज्यूडिशियल एंड लीगल एकेडमी भवाली जिला नैनीताल, योगेन्द्र कुमार सागर ज्वाइंट रजिस्ट्रार उत्तराखंड पब्लिक सर्विस ट्रिब्यूनल देहरादून को चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट चमोली, हेमंत सिंह सिविल जज सीनियर डिविजन चंपावत को सिविल जज सीनियर डिविजन ऊधमसिंह नगर, विनोद कुमार बरमन चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल को सिविल जज सीनियर डिविजन ऋषिकेश, शहजाद अहमद वाहिद सिविल जज सीनियर डिविजन हरिद्वार को प्रथम एडिशिनल सिविल जज सीनियर डिविजन हरिद्वार, मौहम्मद याकूब चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट पौडी गढ़वाल को सिविल जज सीनियर डिविजन टिहरी गढ़वाल , विभा यादव सेक्रेट्री जिला लीगल सर्विस अथोरिटी पिथौरागढ़ प्रिसिपल मजिस्ट्रेट प्रथम क्लास ज्यूविनाइल जस्टिस बोर्ड हरिद्वार, इंदू शर्मा द्वितीय एडिशनल सिविल जज सीनियर डिविजन देहरादून को प्रथम एडिशनल सिविल जज सीनियर डिविजन ऊधमसिंह नगर , मनोज कुमार द्विवेदी एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट हल्द्वानी जिला नैनीताल को सिविल जज सीनियर डिविजन कोटद्वार, निहारिका मित्तल गुप्ता प्रथम एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट देहरादून को चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट चंपावत, हर्ष यादव सेक्रेट्री जिला लीगल सर्विस अथॉरिटी देहरादून को सिविल जज सीनियर डिविजन नैनीताल, श्वेता पांडे सिविल जज सीनियर डिविजन ऊधमसिंह नगर को द्वितीय एडिशनल सिविल जज सिनियर डिविजन ऊधमसिंह नगर, अविनाश कुमार श्रीवास्तव सिविल जज सीनियर डिविजन टिहरी गढ़वाल को चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट हरिद्वार , सचिन कुमार चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट चमोली को एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट काशीपुर ऊधमसिंह नगर, ललिता सिंह एडिशनल जज फैमली कोर्ट ऋषिकेश को सिविल जज सीनियर डिविजन लक्सर जिला हरिद्वार, संजीव कुमार चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी को चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट देहरादून, संदीप सिंह भंडारी द्वितीय एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट देहरादून को प्रथम एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट देहरादून, नेहा कुशवाहा सिविल जज सिनियर डिविजन उत्तरकाशी को चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट नैनीताल, अनीता कुमारी तृतीय एडिशनल सिविल जज सीनियर डिविजन देहरादून को प्रथम एडिशनल सिविल जज सीनियर डिविजन देहरादून, अशोक कुमार ज्वाइंट सेक्रेट्री लॉ गर्वमेंट आफ उत्तराखंड देहरादून को चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट रूद्रप्रयाग, रश्मि गोयल द्वितीय एडिशनल सिविल जज सीनियर डिविजन ऊधमसिंह नगर को एडिशनल सिविल जज सीनियर डिविजन ऊधमसिंह नगर बनाया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें