देहरादून – वनाग्नि पर सीएम सख्त , एक बार फिर अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
Dehradun news :मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्य सचिव को दूरभाष पर निर्देश दिए हैं कि जिलाधिकारियों को एक सप्ताह तक प्रतिदिन वनाग्नि की निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश तत्काल जारी किए जाएं ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जिलाधिकारियों को सभी प्रकार के चारे (Stubble Burning ) को जलाने पर तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही शहरी निकायों को भी अपने ठोस कूड़े ( Solid Waste ) को वन या वनों के आसपास जलने पर प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इससे पूर्व शनिवार को भी सीएम धामी ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को निर्देशित किया कि वो इस आपदा की निगरानी के लिए स्वयं नेतृत्व करें। सीएम धामी ने आग से हताहत हुए लोगो के प्रति अपनी संवेदनाएं भी प्रकट की।
उन्होंने वन विभाग के मुखिया डा धन्जय मोहन से वन अग्नि को फैलने से रोकने संबंधी जानकारी ली और उन्हे अपने विभाग को घटना स्थल पर मौजूद रहने और उनकी लगातार मॉनिटरिंग करने के लिए कहा। सीएम धामी ने आग बुझाने में लगे श्रमिको की कार्य कुशलता परखने पर भी जोर दिया।
डीजीपी अभिनव कुमार ने पुलिस और फायर सर्विस के द्वारा वनाग्नि आपदा में किए बचाव कार्यों और जंगल में आग लगाने वालो के खिलाफ अब तक की गई एफआईआर के विषयो की जानकारी दी गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें