Uttarakhand : कुमाऊं में दर्दनाक हादसा , गहरी खाई में गिरा वाहन- तीन लोगों की मौके पर ही मौत

SDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तीन शव किए बरामद
Bageshwar News: बागेश्वर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां कपकोट क्षेत्र में पतियासार ढक्यूला के पास एक पिकअप वाहन खाई में गिर गया। घटना में चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू कर सभी मृतकों को खाई से निकाला गया। पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा दिया है।
घटनाक्रम के मुताबिक मंगलवार को कपकोट पुलिस द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि कपकोट से आगे पनपतिया के पास एक वाहन अनियंत्रित होने से खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम एडिशनल उपनिरीक्षक रवि रावत के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल को रवाना हुई।

बताया जा रहा है पिकअप संख्या यूके 02-सीए-0842 अपराह्न राशन लेकर भराड़ी से खलझूनी जा रही थी। पतियासार के ढक्यूला के पास चालक व वाहन स्वामी सूपी निवासी 40 वर्षीय बलराम पुत्र किशन राम वाहन से नियंत्रण खो बैठा। वाहन लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
घटना में चालक समेत 45 वर्षीय गोविंद सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी सूपी और 25 वर्षीय संजय कुमार पुत्र हुकुम राम निवासी रिखाड़ी की मौत हो गई। वाहन में तीन लोग बैठे थे। क्षेत्र के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग को दी। सूचना के बाद एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। शवों को रेस्क्यू कर खाई से निकाला। पंचनामा भरने के बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया।
इधर थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट ने बताया कि वाहन में तीन लोग बैठे थे। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद सूपी और रिखाड़ी से भी मृतकों के स्वजन मौके पर पहुंच गए। गांव में शोक की लहर है।











सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें