Uttarakhand: उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही ,धराली में बाढ़ का सैलाब, रेस्क्यू युद्धस्तर पर जारी , Video

Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी जनपद के धराली गांव में बादल फटने से खीरगंगा में बाढ़ आ गई। आपदा में भारी नुकसान की खबर है। मंगलवार को उत्तरकाशी जिले में बड़कोट के पास धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही मच गई है। पानी के तेज बहाव की चपेट में आने से यहां दर्जनों घर बह गए जिसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू के लिए रवाना हो गया है।

जानकारी के अनुसार धराली बाजार में कई होटलों में पानी और मलबा घुस गया है जिससे भारी नुकसान हुआ है। समीपवर्ती हर्षिल से सेना, पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल की टीमें प्रभावित क्षेत्र के लिये रवाना की गयी हैं। विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है। इससे पहले आज सुबह ही उत्तरकाशी जिले के ही बडकोट तहसील क्षेत्र के बनाल पट्टी में भारी बारिश के बाद कुड गदेरे में आयी बाढ में करीब डेढ़ दर्जन बकरियां बह गयी। 20 से 25 होटल व होमस्टे तबाह हो गए हैं। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के अनुसार, कुछ मजदूर दबे भी हो सकते हैं। स्थानीय का कहना है कि खीर गंगा के जल ग्रहण क्षेत्र में ऊपर कहीं बादल फटा, जिस कारण यह विनाशकारी बाढ़ आई है। बाढ़ से लोगों में दहशत का माहौल है।बाढ़ के चलते धराली बाजार को भारी नुकसान पहुंचा है चारों ओर केवल बाढ़ के साथ आया मलबा नजर आ रहा है। लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। बाढ़ के चलते खीर गंगा के तट पर स्थित प्राचीन कल्प केदार मंदिर के भी मलबे में दबने सूचना है।

अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि , कई लोगों के दबे होने के आशंका: हादसे में अभी तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जबकि कई लोगों के दबे होने की खबर है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव की खीरगंगा में मंगलवार को अचानक बादल फटने से खीरगंगा में आई बाढ़ ने भयंकर तबाही मचा दी। गांव की ओर बढ़ते सैलाब और मलबे से कई लोग दब गए। पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई, धराली बाजार पूरी तरह तबाह हो गया है।
कई होटल और दुकानें जमींदोज हो गईं, स्थानीय लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। राहत और बचाव कार्य जारी हैं।
राहत दल मौके के लिए रवाना हो चुके हैं। आर्मी हर्षिल/पुलिस/Sdrf टीम भटवाड़ी/ PWD भटवाड़ी घटना स्थल पर मोजूद है, NDRF टीम को रवाना किया गया है। जिलाधिकारी उत्तरकाशी/उप जिलाधिकारी भटवाड़ी/ राजस्व टीम भटवाड़ी घटना स्थल के लिए रवाना है।
मुख्यमंत्री ने कहा सभी को बचाना प्राथमिकता
उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में बादल फटने की घटना से हुए जन-धन के नुकसान की सूचना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुःख व्यक्त करते हुए प्रभावितों के प्रति संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं। सेना, SDRF, NDRF, जिला प्रशासन एवं अन्य संबंधित टीमें मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। मुख्यमंत्री, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं तथा स्थिति की नियमित जानकारी ले रहे हैं । मुख्यमंत्री ने ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करते हुए प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें