Uttarakhand: केदारनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर, स्वास्थ्य सुविधाएं भी पूरी तरह मुस्तैद

Kedarnath Dham Yatra 2025: बीते सात दिनों में ही रिकॉर्ड 1,69,942 श्रद्धालुओं ने किए भगवान केदारनाथ के दर्शन
Rudraprayag News- उत्तराखंड में चारधाम यात्रा इस वर्ष ऐतिहासिक उत्साह के साथ आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व और निरंतर निगरानी में यात्रा प्रबंधन ने सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं। विशेष रूप से केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। बीते सात दिनों में ही रिकॉर्ड 1,69,942 श्रद्धालु भगवान केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं, जो श्रद्धा और विश्वास के साथ प्रशासन की सुदृढ़ व्यवस्थाओं का प्रमाण है।
मुख्यमंत्री धामी के स्पष्ट निर्देशों के अनुसार केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सभी व्यवस्थाओं को सशक्त किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता देते हुए शासन और स्वास्थ्य विभाग ने समूचे रुद्रप्रयाग जनपद में व्यापक और सुदृढ़ इंतजाम किए हैं।
यात्रा मार्ग पर 16 चिकित्सा इकाइयां तथा 4 मेडिकल रिलीफ कैंप स्थापित किए गए हैं, जो हर आवश्यक पड़ाव पर तीर्थयात्रियों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध करा रहे हैं। इसके अलावा जिले के जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) भी पूरी तरह सक्रिय हैं।
इन चिकित्सा केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में दवाइयों, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, नेब्युलाइज़र, स्ट्रेचर, तथा आपातकालीन प्राथमिक उपचार की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
यात्रियों की सेवा में 90 डॉक्टर, 240 पैरामेडिकल स्टाफ, और 20 एम्बुलेंस तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाने के लिए अन्य जनपदों से 18 विशेषज्ञ डॉक्टरों की भी तैनाती की गई है, जो विभिन्न बीमारियों और आपातकालीन स्थितियों से निपटने में सक्षम हैं।
प्रशासन की इन तैयारियों का परिणाम है कि भारी संख्या में श्रद्धालु बिना किसी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के यात्रा का आनंद ले पा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम चौबीसों घंटे मुस्तैद है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी श्रद्धालु को समय पर इलाज और मदद मिल सके।
चारधाम यात्रा, विशेषकर केदारनाथ यात्रा में सरकार की तत्परता और संवेदनशीलता का यह उत्कृष्ट उदाहरण है, जो श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें