उत्तराखंड – हिमस्खलन में एक साल बाद बर्फ से दबा मिला पर्वतारोही का शव
Draupadi Ka Danda avalanch में 28 पहुंची मृतकों की संख्या ,एक अभी भी लापता—
Uttarkashi News: आज से ठीक एक साल पहले 4 अक्टूबर 2022 को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी के डोकरानी बामक ग्लेशियर में बर्फबारी/हिमस्खलन के कारण घटित दुर्घटना में लापता दो प्रशिक्षणार्थी पर्वतारोही में से एक प्रशिक्षणार्थी का शव NIM द्वारा ठीक खोज निकाला।
जिसे आज विषम परिस्थितियों के साथ निम बेस कैंप डोकरानी बामक में लाया गया। मृतक प्रशिक्षणार्थी की पहचान विनय पवार, ऋषिकेश के रूप में हुई है।
शव मिलने के बाद रेस्क्यू टीम ने आज शव को सेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से हर्षिल लाया गया तथा हर्षिल से वाहन के द्वारा उत्तरकाशी लाया गया है ।
घटना के बाद पुलिस टीम ने शव का पंचनामा भरकर उक्त शव को भारतीय नौसेना के प्रतिनिधियों द्वारा अपने पास लेकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी तथा शव को पोस्टमार्टम आदि की कार्यवाही जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में की जा रही है । कार्रवाई पूर्ण होने पर शव को ताबूत आदि की व्यवस्था कर गृह जनपद ऋषिकेश भेजा जाएगा।
हिमस्खलन हादसे में 28 पहुंची मृतकों की संख्या
चार अक्तूबर 2022 नेहरू पर्वतारोहण संस्थान निम के 34 प्रशिक्षुओं का दल द्रौपदी का डांडा-2 चोटी आरोहण के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आ गया था जिसमें कुल 27 लोगों की मौत हो गई थी।
वहीं, दो लोग उत्तराखंड से नौसेना में नाविक विनय पंवार व हिमाचल निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक वशिष्ट लापता चल रहे थे। जिनमें विनय पंवार का शव बरामद हो गया है। Uttarkashi News , उत्तरकाशी न्यूज, द्रौपदी का डांडा-2 हिमस्खलन , Uttarakhand News
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें