उत्तराखंड – जंगल में युवक की लाश मिलने से सनसनी ,जांच में जुटी पुलिस

युवक की हत्या कर शव जंगल में फेंके जाने की आंशका
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत पंतनगर थाना क्षेत्र के टांडा जंगल में युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया , सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर मामले की जान शुरू कर दी है प्रथम दृष्टया युवक की धारदार हथियार से हत्या कर शव यहां फेंके जाने की आंशका जताई जा रही है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक युवक की हत्या के बाद लाश को नैनीताल रोड से सटे टांडा जंगल में फेंक दिया। दुर्गंध आने पर राहगीरों की नजर लाश पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
गुरुवार शाम पंतनगर थाना क्षेत्र के संजय वन से आगे टांडा जंगल में सड़क से कुछ दूरी पर एक 35 वर्षीय युवक की लाश पड़ी हुई थी। यह देख वहां से गुजर रहे राहगीरों का मौके पर जमावड़ा लग गया। इस पर उन्होंने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष पंतनगर राजेंद्र सिंह डांगी पुलिस कर्मियों के साथ मौके में पहुंथे और जानकारी ली। साथ ही आसपास एकत्र लोगों से मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया। मृतक की पहचान न होने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लाश में धारदार हथियार के चोट के कुछ निशान भी है। लाश करीब पांच-छह दिन पुरानी है और वह सड़गल चुकी थी तथा उसमें कीड़े लगे हुए थे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कई दिन पुरानी सड़ीगली लाश मिली है। उसमें कीड़े पड़े हुए थे और कुछ चोट के निशान भी हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चलेगा कि उसकी हत्या हुई थी या फिर कोई हादसे में उसकी मौत हुई। इधर पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त के लिए रुद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी, लालकुआं, गदरपुर, दिनेशपुर के साथ ही उत्तर प्रदेश के बहेड़ी और बिलासपुर पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें