Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: सोशल मीडिया में पोलिंग का वीडियो अपलोड करना पड़ा भारी

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर लिया हिरासत में
युवक ने वोट डालते हुए अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में कर दी थी अपलोड
Udham Singh Nagar News: उधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर क्षेत्र के कुंडा थानांतर्गत आज वोटिंग के दौरान एक युवक द्वारा मतदान करते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की। बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड वीडियो को डिलीट करवाया गया। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में रहने वाले फरमान पुत्र अब्दुल सलाम निवासी ग्राम लालपुर ने लोकसभा चुनाव में वोट डालते समय अपना एक वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर दिया। जिसके बाद हरकत में आयी कुंडा थाना पुलिस ने फरमान के विरुद्ध कार्यवाही की और उसको थाने ले आई।
पुलिस ने आरोपी युवक के मताधिकार के संबंध में सोशल मीडिया पर डाले वीडियो को डिलीट करा दिया है । साथ ही पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने ले आई। जिसके खिलाफ अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। उधर, निर्वाचन अधिकारी और पुलिस ने लोगों से सख्त हिदायत देते हुए इस तरह के कृत्य न करने की अपील की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें