उत्तराखंड- मामूली विवाद में भाई ने भाई को मौत के घाट उतारा

- पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ,घटना से क्षेत्र में हडकंप
पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखंड के पौड़ी जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है यहां मामूली विवाद में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी घटना से क्षेत्र में हडकंप मच गया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
घर परिवार में मनमुटाव किस घर में नहीं होता। लेकिन यहां नौबत ऐसी आ गयी कि भाइयों के बीच लड़ाई ने खूनी रूप धारण कर लिया। पौड़ी जिले के अंतर्गत कोटद्वार में दो भाइयों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। मामला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बलभद्रपुर मोहल्ले का है। जहां किसी बात को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर सिलिंडर से वार कर उसकी हत्या कर दी।
कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि युद्धवीर सिंह पुत्र कमल सिंह बलभद्रपुर मोहल्ले में अपने बड़े भाई सुखवीर सिंह के साथ रहता था। रविवार रात शराब के नशे में दोनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
सोमवार सुबह पड़ोसियों ने घर के कमरे में जाकर देखा तो सुखवीर सिंह का शव जमीन में लहूलुहान स्थिति में पड़ा हुआ था। पुलिस पूछताछ में युद्धवीर सिंह ने बताया कि उसने अपने भाई के सिर पर सिलिंडर से वार कर उसकी हत्या की।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें